31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनी जन्माष्टमी

सहरसा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति अनुभूति भवन में जन्माष्टमी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. समारोह को संबोधित करते स्नेहा बहन ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी साथ साथ होना सुखद संयोग लेकर आया है. देश को आजाद करने के लिए जिन वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी […]

सहरसा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति अनुभूति भवन में जन्माष्टमी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. समारोह को संबोधित करते स्नेहा बहन ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी साथ साथ होना सुखद संयोग लेकर आया है. देश को आजाद करने के लिए जिन वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी. उसका आधार देश के प्रति, मातृभूमि के प्रति सच्चा प्रेम था. उन्होंने कहा इसी प्रकार श्रीकृष्ण से सच्चा प्यार है तो हमें भी अपने अंदर छुपे बुराइयों,

कमियों को कुर्बानी देनी होगी तभी हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र कहलाएंगे. उन्होंने कहा परमपिता परमात्मा शिव कंसपुरी को श्री कृष्णपुरी बनाने आये हैं. इस मौके पर श्री कृष्ण प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया. इसके विजेता की घोषणा गुरुवार को की जायेगी. साथ ही चलो श्री कृष्ण पूरी नाटक का मंचन किया गया. श्री कृष्ण और राधा की झांकी का दर्शन आरती कर लोग मंत्रमुग्ध हुए. खुशी एवं ज्योतिका ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम में डॉ सीएम चौधरी, राधेश्याम अग्रवाल, दौलत टेकरीवाल, श्री चंद्र झा, अमर दहलान, अर्जुन दहलान, बबन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें