सत्तरकटैया : मंगलवार को सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर मुख़्तार मंदिर के पास कुरकुरे लदा एक वाहन पेड़ से टकरा गया. इससे वाहन मालिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गाड़ी का चालक फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार विद्या ट्रेवल्स नामक पिकअप वैन पटना से बलवीर कुरकुरे लेकर सहरसा सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था.
बरहसेर मुख़्तार मंदिर के पास पंहुचा तो चालक की आंख लग गयी. इसी बीच गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. इस जोरदार टक्कर में चोट लगने के कारण वाहन में सवार मालिक पटना जिले के जमुनापुर निवासी अमीर सिंह उर्फ फक्कड़ सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मालिक की मौत देख चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी बिहरा पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार पुलिस बल के साथ पंहुचे और पिकअप वैन को कब्जे में लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भिजवा दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजन को देने का प्रयास किया जा रहा है.