31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र पर खाया विषाक्त बिस्कुट, तीन बच्चे बीमार, हो रहा इलाज

सिमरी : नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 42 में विषाक्त बिस्कुट खाने से तीन बच्चे बीमार हो गये. जिनका इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. बताया जाता है कि शर्मा चौक निवासी संजय मिस्त्री की पुत्री सोनी कुमारी (6) और मिथिलेश मिस्त्री की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (5), छोटी […]

सिमरी : नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 42 में विषाक्त बिस्कुट खाने से तीन बच्चे बीमार हो गये. जिनका इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. बताया जाता है कि शर्मा चौक निवासी संजय मिस्त्री की पुत्री सोनी कुमारी (6) और मिथिलेश मिस्त्री की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (5), छोटी कुमारी (3) हर रोज की भांति आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 पहुंची. दोपहर एक बजे जब तीनों बच्चे घर पहुंचे, तब सभी बच्चे बीमार पड़ने लगे. जिन्हें आनन- फानन में बच्चों के परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ाया गया.

वहीं इलाजरत बच्चों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बिस्कुट खाने के लिए दिया गया था. जिसे खाने पर चक्कर आने लगा. वहीं घटना की सूचना पर सीडीपीओ अनीता चौधरी ने अस्पताल पहुंच कर बच्चों का हालचाल जाना. सीडीपीओ ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है. पूरी घटना से जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र संख्या 42 को पासवान टोला वार्ड संख्या दस में चलाना है. लेकिन अपनी मनमर्जी से केंद्र को मुख्य मार्ग स्थित वार्ड नंबर नौ में चला रही है. जिसके लिए पहले भी उन्हें नोटिस दिया गया. बच्चों की स्थिति के संबंध में डॉ राजेश कुमार ने बताया कि प्वाजिनिंग से संबंधित मामला है. बच्चों का इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें