21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजर गया सप्ताह नहीं बनी गंगजला-पंचवटी की सड़क

उदासीनता. एक सप्ताह में ठीक करने का किया गया था दावा जलजमाव के कारण जर्जर व जानलेवा बन गयी गंगजला चौक से पंचवटी तक की सड़क की एक सप्ताह मरम्मती का काम पूरा करने का आश्वासन सदर एसडीओ ने दिया था. पिछले ही सप्ताह मिले आश्वासन के बाद लोगों में आस जगी थी, लेकिन एक […]

उदासीनता. एक सप्ताह में ठीक करने का किया गया था दावा

जलजमाव के कारण जर्जर व जानलेवा बन गयी गंगजला चौक से पंचवटी तक की सड़क की एक सप्ताह मरम्मती का काम पूरा करने का आश्वासन सदर एसडीओ ने दिया था. पिछले ही सप्ताह मिले आश्वासन के बाद लोगों में आस जगी थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामले में कोई पहल नहीं हुई है.
सहरसा : गंगजला चौक से पंचवटी तक जर्जर हो चुकी सड़क को एक सप्ताह में ठीक करने का जिला प्रशासन का दावा झूठा हो गया है. 2016 में बरसात के समय से ही जलजमाव के कारण जर्जर व जानलेवा बन गयी इस सड़क का निरीक्षण करने के बाद डीएम के आश्वासन पर सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने पिछले ही सप्ताह एक सप्ताह में उक्त सड़क की मरम्मती का काम पूरा करने का लोगों को भरोसा दिया था. जिला प्रशासन की घोषणा को एक सप्ताह से अधिक गुजर गया है, लेकिन अभी तक जर्जर व बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील इस सड़क पर एक ट्रेलर मेटल गिराने का काम भी नहीं हुआ है.
पिछले वर्ष बरसात के समय से ही बरबाद हो चुके इस सड़क को झेलते-झेलते फिर मानसून व बरसात का मौसम आ गया है. इस कारण पहले से जर्जर गड्ढे में तब्दील यह सड़क और भी खराब व जानलेवा हो गयी है. दिन भर सैकड़ों छोटे वाहन से लेकर भारी वाहनों का इस मार्ग से परिचालन होता है. इसकी वजह से सड़क की स्थिति पहले से भी बदतर स्थिति में पहुंच गयी है. बरसात में कीचड़ व बिन बरसात के धूल की समस्या से लोग परेशान हैं, लेकिन न जाने कौन सा ग्रहण इस सड़क पर लगा है कि डीएम व एसडीओ के प्रयास के बावजूद उक्त सड़क की स्थिति ठीक नहीं हो पा रही है.
अब बरसात के बाद ही सड़क बनने की संभावना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के अधीनस्थ उक्त सड़क का जिस संवेदक के द्वारा पिछले बरसात से पूर्व निर्माण करवाया गया था.उसे विभाग द्वारा राशि भुगतान नहीं हुआ है. इससे सड़क की मरम्मती का काम अटका पड़ा है. सूत्रों के अनुसार संवेदक ने राशि भुगतान के लिए विभाग पर केस भी दायर कर दिया है. इसलिए अब नये सिरे से उक्त सड़क के निर्माण के लिए सरकार से राशि की मांग की गयी है. राशि मिलने के बाद नये टेंडर की प्रक्रिया होगी. इसके बाद ही अब सड़क के निर्माण का काम पूरा हो पायेगा. इस तरह संभावना जतायी जा रही है कि बरसात के बाद ही जर्जर गंगजला चौक से पंचवटी तक की सड़क का निर्माण हो पायेगा. तब तक इसी गड्ढानुमा सड़क से लोगों के लिए आने-जाने की मजबूरी बनी रहेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें