23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं समेत 3 की मौत, दो अन्य जख्मी

सहरसा (सिमरी): बिहार में सहरसा जिला के सलखुआ थाना अंतर्गत माठा-फनगो हॉल्ट सड़क मार्ग के कोपरिया गांव के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. घटना में […]

सहरसा (सिमरी): बिहार में सहरसा जिला के सलखुआ थाना अंतर्गत माठा-फनगो हॉल्ट सड़क मार्ग के कोपरिया गांव के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. घटना में दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जख्मी का इलाज निजी क्लिनीक में कराया जा रहा हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

पोस्टमार्टम के भेजा गया शव
घटना की सूचना पर सलखुआ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जें में ले पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है. वही ट्रैक्टर को जब्त कर फरार चालक की खोजबीन की जा रही है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोपड़िया गांव से एक ट्रैक्टर फनगो हॉल्ट की ओर जा रहा था. तभी कोपड़िया गांव से कुछ दूरी पर स्थित भारत पेट्रोल पंप के समीप कुछ लोग ट्रैक्टर पर सवार हो गये. जैसे ही ट्रैक्टर पंप से कुछ दूरी पर स्थित बगधरुआ बहियार के समीप पहुंची कि अचानक ट्रैक्टर पर से चालक का नियंत्रण खो गया औरवह सड़क किनारे तीस फीट गड्ढे में पलट गयी.

ट्रैक्टर पलटते ही आसपास के लोग दौड़े लेकिन, तब तक देर हो चूकी थी और उस पर सवार कोपड़िया गांव निवासी श्रवण यादव की पत्नी 28 वर्षीय रूबी देवी, अरूण यादव की पत्नी 30 वर्षीय सुनिता देवी एवं फुलो साह का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत ट्रैक्टर में दब कर हो गई. वही घटना के बाद मृतकों के परिजनों के चित्कार से माहौल गमहीन हो गया. इस संबंध सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है, फरार चालक की खोजबीन की जा रही है और वही घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा हैं.

गांव में पसरा मातम
शुक्रवार दोपहर सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित सलखुआ थाना अंतर्गत माठा चौक और फनगो के बीच बगधरुआ में ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे के बाद कोपड़िया गांव में मातम मच गया है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर हादसे में मरने वाले तीनों इसी गांव के निवासी थे. वही हादसे के बाद घटना में मारी गई रूबी देवी के घर में क्रंदन की आवाज से आसपास के लोगो के भी आंखों में आंसू आ गये है. घटना के बाद से रूबी देवी के सात साल और पांच साल का लड़के का रो-रो कर बुरा हाल है.

ग्रामीणों के मुताबिक रूबी देवी एक धर्मपरायण महिला थी और समाज से जुड़े हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी. बताया जाता है कि रुबी देवी के पति श्रवण यादव दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का पेट चलाते है. अभी श्रवण यादव दिल्ली में ही है और उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. वही ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत के मुंह में समा चुकी कोपड़िया गांव निवासी सुनीता देवी के घर में भी सन्नाटा पसरा है. घटना के बाद सुनीता देवी के बच्चों के रोते-रोते आंखों के आंसू सूख चुके है. सुनीता देवी को दो लड़का और एक लड़की है. सुनीता देवी का पति अरुण यादव भी दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन करता था.

हालांकि कुछ दिन पूर्व ही घर लौटा था. अरुण यादव भींगी आंखों से बताते है कि हो भाई, अब कैना जिंदगी चलतय और के अब नुनू घर परिवार संभालते. घटना में मारे गये कोपड़िया गांव निवासी फूलों साह का पुत्र सोनू कुमार अपने मम्मी-पापा का लाडला था. शुक्रवार दोपहर हुई अनहोनी की खबर सोनू के घर पहुंचने के बाद से सोनू की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. सोनू दो भाइयो में छोटा भाई था और अपने परिवार का लाडला था. ग्रामीणों के मुताबिक सोनू पढ़ने में होनहार था, पढ़ाई के प्रति उसमे गजब का लगन था परंतु ईश्वर को शायद कुछ और ही मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें