कीचड़ में छुपा कर रखी थी शराब
Advertisement
61 बोतल शराब जब्त, कारोबारी फरार
कीचड़ में छुपा कर रखी थी शराब सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बटराहा वार्ड नंबर 25 से शनिवार की देर रात आरएस ब्रांड का 61 बोतल शराब को जब्त किया. वहीं कारोबारी पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गये. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि […]
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बटराहा वार्ड नंबर 25 से शनिवार की देर रात आरएस ब्रांड का 61 बोतल शराब को जब्त किया. वहीं कारोबारी पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गये. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि सूचना मिली कि मारूफगंज से सटे एक सड़क में शराब की अवैध कारोबार होता है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते टीम का गठन कर छापेमारी के लिये भेजा गया. पुलिस की चहल पहल देख कारोबारी भागने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सड़क किनारे जमे कीचड़ में छुपा कर रखे शराब की बोतल बरामद किया.
डिलीवरी के लिये रखा था कीचड़ में
सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि लोगो को डिलीवरी के लिये शराब रखा गया है और कुछ डिलीवरी ब्वाय वहां मौजूद है. जिसके बाद कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि कारोबारी का गोदाम दूसरे जगह होने की जानकारी मिली है. यह लोगों के डिमांड को पूरा करने के लिये बाहर रखा गया था. उन्होंने बताया कि कारोबारी व डिमांड करने वालों की पहचान हो गयी है. पुलिस लगातार नजर बनाये हुई है. जल्द ही बड़े कारोबार का खुलासा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य में शराबबंदी है. जिसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement