सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नयाबाजार स्थित होली चाइल्ड स्कूल के निदेशक एसपी श्रीवास्तव के बंद घर की कुंडी काट चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. निदेशक सपरिवार पुत्र के नामांकन के लिए 21 जून को बोकारो गये हुए थे. घर में ताला लटका था. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि रविवार की रात वह कोसी एक्सप्रेस से पुत्र के कुछ कागजात व पत्नी का चश्मा लेने आये थे और फिर वापस हो जाते. घर पहुंचने पर पाया कि मेन गेट की कुंडी कटी थी और अंदर कमरे में सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी.
गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने गोदरेज, आलमीरा को तोड़ कर दो लाख से ज्यादा के सोने का जेवरात, नेकलेस, कान की बाली, अंगूठी, 15 चांदी का सिक्का, दो टाइटन घड़ी, पांच हजार नकद, 15 सौ का सिक्का सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि इसके अलावे भी सामान की चोरी हुई है, जो पत्नी के आने के बाद ही पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना को दे दी गयी है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. चोर की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.