अधीक्षिका सहित कई कर्मी व आठ बच्ची भरती
Advertisement
बालिका गृह में डायरिया का प्रकोप, एक बच्ची की मौत
अधीक्षिका सहित कई कर्मी व आठ बच्ची भरती डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने किया गृह का निरीक्षण सहरसा : शहर के मारूफगंज स्थित नगर परिषद की पूर्व उप सभापति रंजना सिंह एवं वर्तमान वार्ड पार्षद गौरव के मकान में संचालित बालिका गृह में गुरुवार को अचानक डायरिया के संक्रमण की चपेट में आने […]
डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने किया गृह का निरीक्षण
सहरसा : शहर के मारूफगंज स्थित नगर परिषद की पूर्व उप सभापति रंजना सिंह एवं वर्तमान वार्ड पार्षद गौरव के मकान में संचालित बालिका गृह में गुरुवार को अचानक डायरिया के संक्रमण की चपेट में आने से गृह की अधीक्षिका सहित नौ बच्चे व कई कर्मी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं इलाज के दौरान आरती कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अचानक सभी को कै-दस्त होने लगा. जिसे एम्बुलेंस से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया.
जहां सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सिविल सर्जन डॉ अशोक सिंह स्वयं कैंप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी की स्थिति गंभीर है. डॉक्टर की टीम सभी पर नजर रख रही है. सदर अस्पताल में अधीक्षिका कविता चौधरी, काउंसलर तूसी कूरी, कर्मी शालिनी प्रिया, रंजू कूमारी सहित बच्ची राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, कमला कुमारी, ललिता कुमारी, निभा कुमारी, गुड़िया कुमारी, जयमाला कुमारी सहित अन्य का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement