सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-107 स्थित चंडिका पेट्रोल पंप के समीप शनिवार सुबह 52 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. नाक से बह रहे खून से यह चर्चा हो रही थी कि हत्या गला दबा कर की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव […]
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-107 स्थित चंडिका पेट्रोल पंप के समीप शनिवार सुबह 52 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. नाक से बह रहे खून से यह चर्चा हो रही थी कि हत्या गला दबा कर की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव के पास झोले में रखे आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई.
शव बेगूसराय जिले के बलिया थाना स्थित बरबिघी निवासी जगदेव पोद्दार के पुत्र शंभु पोद्दार (52) का है. शंभु सोनवर्षा बाजार में अस्थायी रूप से रह कर मक्के की खरीद करता था. मृतक का पेट व कोहनी का कुछ भाग जला हुआ दिख रहा था. शंभु पोद्दार एक सप्ताह से अस्थायी रूप
मक्का व्यवसाय के…
से सोनवर्षा बाजार में रह कर गल्ला व्यवसायियों से मक्के की खरीद लखमिनिया के गल्ला व्यवसायी विनोद अग्रवाल के लिए करता था. विनोद अग्रवाल के अनुसार शंभु पोद्दार ने आखिरी बार आठ जून को दूरभाष से बात की थी. उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया था. शव के पास पड़े झोले में मिले हनुमान भंडार लखमिनिया व मंजीत ट्रेडर्स खगड़िया के नाम के बिलबुक, पासबुक, आधार कार्ड, डायरी, 950 रुपये नकद व एक जोड़ी कपड़े को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. सोनवर्षा थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका लगती है.