23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाअो टीम पर पथराव

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के रूपौली वार्ड संख्या चार में शनिवार को अतिक्रमण खाली कराने गयी प्रशासनिक टीम पर मकान मालिक व ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया. मौके पर बताया गया कि प्रखंड के रूपौली पंचायत वार्ड नंबर चार में उमेश यादव के द्वारा अतिक्रमित की गयी सरकारी जमीन को खाली कराने प्रशासनिक टीम […]

सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के रूपौली वार्ड संख्या चार में शनिवार को अतिक्रमण खाली कराने गयी प्रशासनिक टीम पर मकान मालिक व ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया. मौके पर बताया गया कि प्रखंड के रूपौली पंचायत वार्ड नंबर चार में उमेश यादव के द्वारा अतिक्रमित की गयी सरकारी जमीन को खाली कराने प्रशासनिक टीम गयी थी.

वहां पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को विरोध झेलना पड़ा. टीम जैसे ही अतिक्रमण हटाने लगी तो घर की महिलाओं व कुछ ग्रामीणों के द्वारा लाठी डंडे से प्रहार कर दिया गया. वहीं बताया गया कि लोक शिकायत निवारण में रामचंद्र यादव के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया था. इसी के आलोक में अतिक्रमण हटाने के लिए दंडाधिकारी बीसीओ वरुण कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बीडी पंडित, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीआइ अभिमन्यु यादव पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने गयी. वहां अतिक्रमित जमीन पर जेसीबी द्वारा बाउंड्री दिवाल को गिराने के दौरान अचानक कुछ महिला उग्र हो गयी और लाठी डंडा से लैस होकर ईंट व पत्थर से से पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कुछ अधिकारियों को भी चोटें लगी है.
घटना के बाद घटना स्थल से पुलिस पीछे हट गयी. वहीं सीओ कृष्ण कुमार सिंह से उग्र लोगों ने बदसलूकी की. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना किसी प्रकार की सूचना के प्रशासन द्वारा घर को तोड़े जाने लगा. हालांकि अधिकारियों के पहुंचने के बाद दिवाल को तोड़ने की बात कही गयी थी, लेकिन बाहरी दिवार तोड़ने के बाद घर में जेसीबी लगाये जाने लगा था. इसलिये विरोध किया गया. वहीं दंडाधिकारी बीसीओ वरुण कुमार ने बताया कि एसडीओ कार्यालय से हमें अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश मिला था. उसके बाद ही पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने गये तो घर वालों के द्वारा हमारी टीम पर हमला बोल दिया गया.
133 के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. सरकारी कार्य में बाधा डालने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व मारपीट में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण कुमार सिंह, सीओ, सिहेंश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें