28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बिहार की उन्नति की ली शपथ

सहरसा : बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रभात फेरी निकाल बिहार के गौरव व स्वाभिमान के नारे लगाये गये. कई जगह स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया. समाहरणालय में डीएम शशिभूषण कुमार की […]

सहरसा : बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रभात फेरी निकाल बिहार के गौरव व स्वाभिमान के नारे लगाये गये. कई जगह स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया. समाहरणालय में डीएम शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में जिला गर्ल्‍स स्कूल के बच्चों को बिहार के उन्नति को समर्पित शपथ दिलायी गयी.

रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय, शिक्षक संघ के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल अलीनगर, मुस्तफा नगर, बाबूजी मुखिया टोल, सराही, मीर टोला सहित संपूर्ण पोषक क्षेत्रों का भ्रमण करते वापस विद्यालय पहुंचे. इस दौरान बच्चे ‘तू वैशाली का लोकतंत्र, तू महाबुद्ध की करूणा है’, ‘गर्व से कहो कम बिहारी हैं’,‘आज क्या है-बिहार दिवस’ जैसे नारे लगा रहे थे. स्कूल परिसर में प्रधानाध्यापक प्रभात मिश्र ने 102 दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. स्कूली बच्चों के बीच लंबी कूद, ऊंची कूद, सौ व चार सौ मीटर की लंबी दौड़, जिलेबी दौड़, सूई-धागा दौड़, कुरसी दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सफल हुए प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कृत किया.

बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सहायक शिक्षक अरुण कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, मीना देवी, वंदना झा, इंद्रभागा कुमारी, संतोष कुमार मिश्र, पवन कुमार झा, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, ललिता कुमारी, सुधा कुमारी, रेणू, रंजना, जैकलिन मैकपारलेन, फरहत, प्रीति, लेखा आदि सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें