खेल. टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
Advertisement
जुटे 17 जिलों के प्रतिभागी
खेल. टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन 17 जिलों के 180 प्रतिभागी खेल में हो रहे शामिल सहरसा : आरएम कॉलेज इंडोर स्टेडियम में द्वितीय राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल ने किया. डीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को मानसिक शांति मिलती है. वहीं उनकी […]
17 जिलों के 180 प्रतिभागी खेल में हो रहे शामिल
सहरसा : आरएम कॉलेज इंडोर स्टेडियम में द्वितीय राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल ने किया. डीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को मानसिक शांति मिलती है. वहीं उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेने की सलाह दी. टेबुल टेनिस संघ के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक आलोक रंजन ने कहा कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में 17 जिलों से आये प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे हैं. आरएम कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ पीसी खां ने कहा कि टेबुल टेनिस को प्रसिद्धि वर्ष 1942 में मिली. जबकि यह खेल प्राचीनतम खेलों में से है.
पहले यह अलग नाम से जाना जाता था. वर्ष 1988 में इस खेल को ओलिंपिक में भी शामिल कर लिया गया. जिससे इस खेल को उभरने का मौका मिला. एसएनएस कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ केएस ओझा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी अतिमहत्वपूर्ण है. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कहा कि राज्यस्तरीय यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष भी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. उस समय कम ही लोग इस खेल से पूरी तरह परिचित थे. लेकिन जिला टीटी संघ ने इसे अमली जामा पहनाने का कठिन कार्य किया. जिससे दूसरे वर्ष ही यह प्रतियोगिता अपने परवान पर पहुंच खेल में पहुंचने की अभिलाषा व्यक्त की. संघ सचिव रौशन सिंह धोनी के संचालन में चले उद्घाटन समारोह में डॉ विजय शंकर, डॉ अनोज कुमार, डॉ केके झा, अर्जुन दहलान, डॉ रंजेश कुमार, डॉ एसपी झा, डॉ विनय चौधरी, दीपक कुमार, दिवाकर सिंह, सुधीर राजहंस, रेवती रमण झा, चंद्रशेखर अधिकारी, शशिशेखर सम्राट, सुनील झा, प्रदीप कुमार, विनय कुमार झा, मो महताब आरिफ, चंदन भारती, अनवर आलम, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement