सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी अमित कुमार उर्फ शनि अमित ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में शारदा पीठ द्वारिका गुजरात के स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती पर भगवान शनि के संबंध में दिये गये बयान से आहत होकर मामला दर्ज कराया है. अपने अधिवक्ता के माध्यम से दर्ज कराये मामले में उन्होंने बताया कि वह भगवान शनि के भक्त हैं लेकिन स्वरूपानंद सरस्वती ने उनके अराध्य देव शनि भगवान के विरूद्ध अवांछित टिप्पणी की है जिससे वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो गये हैं.
अमित कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर शंकराचार्य के दिये गये बयान को करोड़ों लोगों ने देखा और इस बयान से शनि भगवान के प्रति विश्वास को ठेस पहुंची है. जबकि इस बयान के बाद उसके रिश्तेदार, संबधी उसे चिढ़ाते हैं. जिस कारण वह घर में कैद हो गये हैं. कोई काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. न्यायालय में दर्ज नालिसी में अमित ने शंकराचार्य के बयान को भावना को आहत करने, आस्था, विश्वास शनि भगवान की पवित्रता स्वच्छता को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए सुसंगत धाराओं में संज्ञान लेने व कानूनी कारवाई करने की मांग की है.