कार्यक्रम. एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
Advertisement
खुले में शौचमुक्त बनाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम. एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक बिक्रमगंज : स्थानीय एएस कॉलेज के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कन्या उच्च विद्यालय परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रो बिजेंद्र सिंह, प्रो संतोष कुमार सिंह और अक्षय कुमार प्यारे में संयुक्त रूप […]
गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक
बिक्रमगंज : स्थानीय एएस कॉलेज के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कन्या उच्च विद्यालय परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन प्रो बिजेंद्र सिंह, प्रो संतोष कुमार सिंह और अक्षय कुमार प्यारे में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ राज बहादूर राय ने किया. शिविर का शुभारंभ एनएसएस गीत से किया गया. शिविर में उपस्थित सभी स्वयंसेवक और शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया. इसके उपरांत बिक्रमगंज नगर परिषद को खुले में शौच मुक्त बनवाने में सहयोग करने, लोगों को जागरूक कर सभी घरों में शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प स्वयंसेवकों ने लिया. इसके अलावे कई स्वयंसेवकों ने गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में स्वयंसेवक सुनील कुमार, मो अफताब आलम, प्रेमप्रकाश पांडेय, दया शंकर पासवान, पूजा कुमारी, शशिशेखर, सोनू कुमार, संतोष कुमार, रविरंजन, अनुज कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया. शिविर को संबोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि यह विशेष शिविर 7 जून तक चलेगा. जिसमें सभी स्वयंसेवक नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को नगर को खुले में शौच मुक्त करने में सहयोग करने की अपील करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement