सासाराम सदर : तिलौथू प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष कपिल कुमार पाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध में बुधवार को जिले भर के प्रखंड प्रमुखों का दल डीएम अनिमेष कुमार पराशर से मिल कर ज्ञापन सौंपा.
सभी प्रमुखों ने मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए गिरफ्तार प्रखंड प्रमुख को बरी कराने की मांग की. प्रमुखों ने बताया कि अमझोर थाना द्वारा प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो विधि सम्मत प्रतीत नहीं होता हैं. इस मामले की सत्यता की जांच की मांग करते हुए अमझोर थानाध्यक्ष के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गयी. साथ ही मामले के प्रति सक्रिय न्याय संगत पहल नहीं करने पर सभी प्रखंड प्रमुखों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि कांड संख्या 54/17 में सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध बालू निकासी कर थानाध्यक्ष को धमकाने के मामले में तीन दिन पहले तिलौथू प्रमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. डीएम से मिलनेवालों में सदर प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी, डिहरी की पूनम देवी, बिक्रमगंज के राकेश कुमार, अकोढ़ीगोला के संतोष कुमार, चेनारी की मीरा देवी, नौहट्टा की ज्ञांति देवी आदि उपस्थित थे.