31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबल ऑपरेटर सरकार को लगा रहे चूना

25 प्रतिशत उपभोगक्ताओं के घरों में ही लगा सेटऑप बॉक्स शहर में दर्भ, सिटी व डेन कंपनी कर रही है केबल का प्रसारण कार्य सासाराम नगर : शहर में केबल ऑपरेटर मनोरंजन कर की चोरी कर रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद एनलॉग सिस्टम से केबल का प्रसारण कर रहे हैं. केबल के 20 हजार उपभोक्ताओं […]

25 प्रतिशत उपभोगक्ताओं के घरों में ही लगा सेटऑप बॉक्स

शहर में दर्भ, सिटी व डेन कंपनी कर रही है केबल का प्रसारण कार्य

सासाराम नगर : शहर में केबल ऑपरेटर मनोरंजन कर की चोरी कर रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद एनलॉग सिस्टम से केबल का प्रसारण कर रहे हैं. केबल के 20 हजार उपभोक्ताओं में से मात्र पांच हजार उपभोक्ताओं के घर ही सरकार की डिजिटाइनेशन प्रोजेक्ट से जुड़ पाये हैं.

नियम की अनदेखी कर केबल ऑपरेटर प्रसारण कर रहे है. उपभोक्ता भी सेटऑप बॉक्स लेने में दिलचस्पी ने ले रहे है. ऑपरेटर भी कहीं न कहीं चोरी करने के लिए मजबूर है. जानकार बताते हैं कि प्रति सेटऑप बॉक्स पर सरकार को टैक्स देना होता है. सेटऑप बॉक्स वाले उपभोक्ताओं की संख्या बहुत कम है. सख्ती करने पर उपभोक्ता अपना कनेक्शन हटा देंगे, जिससे केबल ऑपरेटर का धंधा ही बंद हो जायेगा. इस स्थिति में सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

एनालॉग सिस्टम से चला रहे केबल

मनचाहा सीरियल का मजा लेनेवाले उपभोक्ताओं को सेटऑप बॉक्स लेने की आखिरी तारीख बीत चुका है. केबल ऑपरेटर को सेटऑप बॉक्स से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी. इस दौरान शहर में मात्र 20 प्रतिशत उपभोक्ता ही सरकार की डिजीटाईनेशन प्रोजेक्ट से जुड़े है. उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या इस प्रोजेक्ट से दूर है. शहर में अब भी एनालॉग सिस्टम से केबुल का प्रसारण हो रहा है.

शहर में तीन कंपनियां डेन डिजिटल, दर्भ डिजिटल व सिटी डिजिटल काम कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में डीटीएच से लोग टीवी देखते हैं. कारण की ग्रामीण क्षेत्रों में केबल की पहुंच नहीं हो सकी है. लगभग यही स्थिति डेहरी व बिक्रमगंज शहरों में भी है. तीनों कंपनियों को अलग-अलग प्रति सेटऑप बॉक्स का टैक्स निर्धारित है. केबल ऑपरेटर उपभोक्ताओं की संख्या कम दिखा टैक्स की चोरी कर रहे हैं.

सही तरीके से गणना की जाये तो केबल ऑपरेटर 80 प्रतिशत तक टैक्स की चोरी कर रहे हैं. इस मामले में कई उपभोक्ताओं ने बताया कि सेटऑप बॉक्स का कीमत 1500 रुपये ऑपरेटर उपभोक्ताओं से ले रहे है और ढंग से केबल का प्रसारण भी नहीं हो रहा है. जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है. पैसा लगाने के बाद भी बेहतर प्रसारण नहीं हो तो लोग सेटऑप पैकेज में पैसा क्यों लगाये?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें