Advertisement
सभी स्कूलों में बनेगा सोक पिट
सासाराम सदर : स्वच्छता कार्यक्रम में जिला प्रशासन एक कदम और आगे बढ़ चला है. गांव, घर, गलियों की सफाई और उन्हें स्वच्छ रखने के उपाय के साथ जिले में जागरूकता कार्यक्रम चले. लेकिन, डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को जो कदम उठाया है, उसका असर दूर तक जायेगा. जिलास्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की […]
सासाराम सदर : स्वच्छता कार्यक्रम में जिला प्रशासन एक कदम और आगे बढ़ चला है. गांव, घर, गलियों की सफाई और उन्हें स्वच्छ रखने के उपाय के साथ जिले में जागरूकता कार्यक्रम चले. लेकिन, डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को जो कदम उठाया है, उसका असर दूर तक जायेगा. जिलास्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने नया नारा दिया है, ‘स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ कार्यालय’. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने रूपरेखा भी बनायी है.
हालांकि, वह काफी पुराना है, लेकिन इसका दूरगामी परिणाम निकलेगा. डीएम ने इस वित्तीय वर्ष में सभी सरकारी स्कूलों में सोक पिट (सोखता) निर्माण का लक्ष्य रखा है. सोक पिट निर्माण से स्कूलों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. छात्रों को मच्छरों के प्रकोप से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही भूमिगत जलस्तर को बचाने में भी सहायता मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement