19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 यात्री घायल, एक की हालत नाजुक

सासाराम सदर : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद के समीप बुधवार को एक बस के पलट जाने से 15 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, दिवाकर नाम की बस सवारी लेकर कोचस से सासाराम शहर जा […]

सासाराम सदर : शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद के समीप बुधवार को एक बस के पलट जाने से 15 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, दिवाकर नाम की बस सवारी लेकर कोचस से सासाराम शहर जा रही थी तभी मुरादाबाद के समीप बस का गुल्ला टूट गया.
इससे बस अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. पलटने से बस में सवार कई यात्री बाहर चाट में फेंका गये, जबकि कई यात्री बस के अंदर दब गये. घटना होते ही ग्रामीण सहित प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बस में दबे यात्रियों को निकाल कर व सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया गया. जहां सदर अस्पताल में घायल यात्री चंदेश्वर सिंह घोडिहा, इंदू देवी बाराडीह, ओम प्रकाश सैनी, मुन्ना कुमार हरिनारायणपुर, शैरा खातून धर्मपूरा, राजू प्रसाद बभनबरेहटा, मितल हुसैन नउआ, गोविंद खरवार पानापुर, अरविंद लाल कोनार, पप्पू कुमार बाउर, अखिलेश कुमार कोनार, रितेश कुमार मंचनडिह, सुरेंद्र राम जो पेशे से शिक्षक थे. साथ ही शीला देवी राजपुर बक्सर, भोला राम सहुआर पहुंचे हुए थे. अस्पताल में भोला राम कि नाजूक स्थति देख वाराणसी रेफर किया गया.
घटना होने के बाद पश्चात घायल यात्रियों को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. सदर अस्पताल में रेफर घायल यात्रियों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. जबकि, 24 घंटे सेवा प्रदान करने वाले सरकारी एंबुलेंस नदारद रहा. अस्पताल में एंबुलेंस के लिए घायल यात्रियों के परिजनों ने कुछ देर के लिए हो हल्ला भी किये. लेकिन, उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. मौके पर एक भी सरकारी एंबुलेंस नहीं पहुंचा. इससे घायल यात्रियों के परिजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. मौके पर अस्पताल उपाघीक्षक डॉ केएन तिवारी डीपीएम संजीव मधुकर आदि पहुंच कर मामला को शांत कर घायल यात्रियों का जायजा लिया.
वहीं, सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा से इस घटना के सबंधित एंबुलेस की बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एसडीओ के अदेशानुसार घटना स्थल पर एंबुलेंस की सेवा नहीं भेजा गया. उन्होंने कहा कि एसडीओ ने बताया कि घटना स्थल पर ग्रामीण निजी वाहन के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचा रहें है. सदर अस्पताल में तीन एंबुलेंस उपलब्ध हैं. जिसमें एक एंबुलेंस खराब है. सरकारी एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें