दिनारा (रोहतास) : बुधवार को दिनारा प्रखंड की सरांव पंचायत के सत्याग्रह केंद्र पर स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौचमुक्त यानी ओडीएफ घोषित कराने के लिए बैठक की गयी. बैठक में पंचायत में शौचालय निर्माण करानेवालों को फाॅर्म भर कर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय हुआ. इससे अधिक- से- अधिक लोग जागरूक होकर घर- घर शौचालय बना सके. सरांव पंचायत को यथाशीघ्र बाहर में शौचमुक्त करने का संकल्प लिया गया.
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में खुले में शौचमुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लेते हुए जल्द ओडीएफ घोषित होने की संभावना व्यक्त की. बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव रामपुर, मुखिया प्रतिनिधि राजू प्रधान, आवास सहायक रामप्रवेश सिंह, मिथलेश कुमार (शिक्षक), संतोष राम, संजय तिवारी, धीरेंद्र कुमार, उषा देवी (सेविका), देवंती देवी, शुकेंद्र यादव (वार्ड), राजवंश कुशवाहा सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित जनप्रतिनिधि, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे.