31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान में 35 ट्रक जब्त 18 चालक हुए गिरफ्तार

कार्रवाई. अवैध क्रशर मंडी में रात में की गयी छापेमारी एसपी के नेतृत्व में लगभग छह घंटे चला अभियान डेहरी सदर : अनुमंडल क्षेत्र के जमूहार स्थित अवैध क्रशर मंडली गोपी बिगहा में शुक्रवार को देर रात पुलिस ने छापेमारी की. अवैध क्रशर मंडी में चली छापेमारी के दौरान 35 गिट्टी लदे ट्रक को जब्त […]

कार्रवाई. अवैध क्रशर मंडी में रात में की गयी छापेमारी

एसपी के नेतृत्व में लगभग छह घंटे चला अभियान
डेहरी सदर : अनुमंडल क्षेत्र के जमूहार स्थित अवैध क्रशर मंडली गोपी बिगहा में शुक्रवार को देर रात पुलिस ने छापेमारी की. अवैध क्रशर मंडी में चली छापेमारी के दौरान 35 गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया. इसमें 18 चालक व सह चालक गिरफ्तार किये गये. एसपी के नेतृत्व में लगभग 11 बजे रात से छह घंटे तक चली कार्रवाई में जिले के डेहरी, डालमियानगर, इंद्रपुरी, सासाराम सहित दर्जनों थानों की पुलिस व सासाराम व डेहरी के एसडीपीओ शामिल थे. पुलिस की इस गुप्त तरीके से हुई छापेमारी से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस बार छापेमारी से जितनी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया व गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त किया गया है.
यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.
इनकी हुई गिरफ्तारी: जमूहार स्थित गोपी बिगहा अवैध क्रशर मंडी में पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई के दौरान बसंतपुर निवासी सरोज सिंह, औरंगाबाद निवासी टुनटुन प्रसाद, देवराेड निवासी चितरंजन सिंह, रोहतास थाना क्षेत्र के पटावनडीह निवासी ओशियर सिंह, देलावर निवासी लल्लू यादव, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोहनियां टोला निवासी सरफराज, पीरो निवासी बाबू धन सिंह, दाउदनगर करमाडीह निवासी अजीत कुमार, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मीठोपुर निवासी बैजू कुमार,
रोहतास थाना क्षेत्र के डोरागर निवासी पिंटू कुमार, अदमापुर निवासी राजेश कुमार, धर्मवीर कुमार, तुंबा निवासी महेंद्र सोनी, सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र धनकाड़ा निवासी दिलीप कुमार, कुशा टोला निवासी, राजेश कुमार, कंचनपुर निवासी सोनू कुमार कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में मचा हड़कंप
बोले अधिकारी
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि शुक्रवार की रात चले अवैध मंडी में कार्रवाई के दौरान 35 ट्रकों को जब्त व 18 चालक व सह चालक को गिरफ्तार किया गया है.
गिट्टी माफियाओं का सूचना तंत्र रहा फेल
अक्सर ही अवैध क्रशर मंडी में छापेमारी के दौरान कार्रवाई से पहले ही गिट्टी माफियाओं को छापेमारी की सूचना मिल जाती थी. इस बार रात में हुई कार्रवाई के दौरान पत्थर माफियाओं का सूचना तंत्र मजबूत रहता था. लेकिन, इस बार रात में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस के आगे के सूचना तंत्र फेल दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें