निकाय चुनाव. आज जारी हो सकती है अधिसूचना
Advertisement
आज से 23 मई तक निषेधाज्ञा 27 अप्रैल तक होगा नामांकन
निकाय चुनाव. आज जारी हो सकती है अधिसूचना जिले की दो नगर पर्षद व तीन नगर पंचायत में नामांकन आज से 23 मई को होगी मतगणना सासाराम शहर : नगर निकाय चुनाव के निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना आज जारी हो सकती है. हालांकि अनुमंडल प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तैयारियों […]
जिले की दो नगर पर्षद व तीन नगर पंचायत में नामांकन आज से
23 मई को होगी मतगणना
सासाराम शहर : नगर निकाय चुनाव के निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना आज जारी हो सकती है. हालांकि अनुमंडल प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. इसी कड़ी में अनुमंडलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने चुनाव को देखते हुए सासाराम नगर पर्षद क्षेत्र में 19 अप्रैल से 23 मई मतगणना की तिथि तक दंडसंहिता की धारा144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने की घोषणा की है.
शक्ति प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश: अनुमंडलाधिकारी ने चुनाव के दौरान शस्त्र, शक्ति प्रदर्शन, संबंधित सदस्यों,मतदाताओं को प्रभावित व आतंकित किये जाने की किसी भी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने निषेधाज्ञा के तहत नगर क्षेत्र में शस्त्र, आग्नेयास्त्र, लाठी, भाला व गड़ासा सहित मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर चलने पर रोक, मतगणना परिणाम के उपरांत विजय जुलूस या किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इस आशय की पुष्टि अनुमंडलाधिकारी ने करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस,
धरना व प्रदर्शन के अलावा लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के लिए सक्षम प्रतिनियुक्त अधिकारी से अनुमति लेनी होगी. चुनाव के दरम्यान किसी भी प्रकार का पोस्टर, परचा, आलेख और फोटो के अलावा किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ अपमानजनक परचा, आलेख, फोटो सामान्य नागरिकों के दीवार पर चिपकाने और लिखने पर पाबंदी है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मतदान करने वाले सदस्य को प्रलोभन, भयाक्रांत और आतंकित नहीं करेगा.
28 व 29 अप्रैल को कर सकते हैं नाम वापसी: गौरतलब है कि आगामी 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया जायेगा. नामांकन की समीक्षा 28 व 29 अप्रैल को, नाम वापसी दो मई को निर्धारित है. वहीं, प्रत्याशियों की सूची प्रकाशन की तिथि तीन मई, मतदान की तिथि 21 मई, मतगणना 23 मई को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement