ससाराम ऑफिस : राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व ने जेइइ (मेन्स व एडवांस्ड) व पीएमटी (एम्स और नीट) की तैयारी करनेवाले छात्रों के मार्गदर्शन व उनके मन में आने वाले सवालों के समाधान के लिए एक सेमिनार का मंगलवार को आयोजन किया. सेमिनार में संस्था के एक्सपर्ट ने इन परीक्षाओं की तैयारी करने […]
ससाराम ऑफिस : राज्य के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व ने जेइइ (मेन्स व एडवांस्ड) व पीएमटी (एम्स और नीट) की तैयारी करनेवाले छात्रों के मार्गदर्शन व उनके मन में आने वाले सवालों के समाधान के लिए एक सेमिनार का मंगलवार को आयोजन किया. सेमिनार में संस्था के एक्सपर्ट ने इन परीक्षाओं की तैयारी करने के सही तरीकों को छात्रों व अभिभावकों के बीच विस्तार से रखा. उन्हें जेइइ व पीएमटी की तैयारी से संबंधित मेंटर्स एडुसर्व के फॉर्मूले के साथ एम्स व नीट पैटर्न के बारे में भी बताया गया.
इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए मेंटर्स एडुसर्व द्वारा देय सुविधाओं की जानकारी दी गयी.
श्री जायसवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए मेंटर्स एडुसर्व की शिक्षण प्रणाली को सबजेक्टिव रखा गया है, ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन कर सके. संस्थान का मुख्य फोकस सूबे के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ रैंक दिलाना है. मेंटर्स एडुसर्व के टीम में दिल्ली,
हैदराबाद एवं कोटा आदि शहरों के अनुभवी शिक्षक शामिल हैं, जो संस्थान के छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने ने बताया कि छात्रों के लिए मेंटर्स एडुसर्व द्वारा 22, 23 व 29 अप्रैल 2017 को पटना के बोरिंग रोड, कंकड़बाग व बाजार समिति व सासाराम में 29 अप्रैल 2017 को प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें छात्रों को उनके योग्यतानुसार 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र 7544015993/4/6/7 पर सम्पर्क कर सकते हैं.