अब तक 93 मीटरिक टन धान की हुई खरीद
दो लाख 10 हजार मीटरिक टन का है लक्ष्य
सासाराम सदर : जिले में किसानों के धान की खरीद की रफ्तार सुस्त है. अब तक लक्ष्य से आधे की भी खरीद नहीं हो पायी है़ जिले में अब तक 93 हजार मीटरिक टन धान की ही खरीद हुई है़ जबकि, लक्ष्य दो लाख 10 हजार मीटरिक टन है. ससमय खरीद नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. इस को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हॉल में प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने धान खरीद की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान की खरीद में पारदर्शिता के साथ तेजी लाने का भी निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि जिले में अबतक लक्ष्य से आधे भी खरीद नहीं हुई है. इसमें शीघ्र ही तेजी लायें.
प्रधान सचिव ने कहा कि ससमय धान की खरीद कर किसानों से उनके राशि का भुगतान करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसीइ निकेश कुमार एसएफसी के जिला प्रबंधक मंडल मिश्र आदि उपस्थित थे.
पांच पैक्सों से स्पष्टीकरण : डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने धान खरीद को लेकर संबंधित पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल को युद्धस्तर से धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया.डीएम ने बताया कि धान की खरीद में किसानों की धान की जगह दूसरे से धान की खरीदारी की शिकायत पर जिले के पांच पैक्सों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बार-बार खरीदारी में शिकायत मिलने पर पांच पैक्सों जानकारी मांगी गयी है. जांच के दौरान पांच पैक्सों के विरुद्ध गलत गतिविधि पायी गयी है. उन्होंने कहा कि राजपुर, डेहरी व बिक्रमगंज के कुल पांच पैक्स शामिल हैं. डीएम ने संबंधित एसडीओ को तत्काल जांच रिपोर्ट मांगा है.
गैर रैयती से नहीं होगी खरीदारी
जिले में गैर रैयती किसानों से धान की खरीदारी नहीं होगी़ डीएम ने बताया कि धान की खरीदारी के लिए पैक्सों की जांच करने पर कई पैक्स समिति सबसे अधिक मात्रा में सिर्फ गैर रैयती किसानों से ही धान की खरीद हुई है. जिससे गैर रैयती किसानों से धान की खरीद पर रोक लगा दी है.
डीसीओ निकेश कुमार ने बताया कि रैयती किसानों से धान की खरीद की प्रक्रिया तेजी से हो रही है. गैर रैयती किसानों के धान की खरीद अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है. धान की खरीदारी युद्धस्तर से की जा रही है. शीघ्र ही लक्ष्य पूरा हो जायेगा.