31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों के बीच टकराव से पुलिस को कामयाबी

सासाराम नगर : शराब तस्करों की आपसी टकराहट से पुलिस की चांदी कट रही है. पुलिस के नाम उपलब्धि पर उपलब्धि जुड़ती जा रही है. बुधवार की अहले सुबह बूढ़न रोड से शराब की बड़ी खेप के पकड़े जाने पर पुलिस के अधिकारी एक-दूसरे को बधाई देने में लगे हैं. जबकि, पुलिस जिस सूचना पर […]

सासाराम नगर : शराब तस्करों की आपसी टकराहट से पुलिस की चांदी कट रही है. पुलिस के नाम उपलब्धि पर उपलब्धि जुड़ती जा रही है. बुधवार की अहले सुबह बूढ़न रोड से शराब की बड़ी खेप के पकड़े जाने पर पुलिस के अधिकारी एक-दूसरे को बधाई देने में लगे हैं. जबकि, पुलिस जिस सूचना पर कार्रवाई कर सफलता हासिल की है.
वह गुप्त सूचना शराब तस्करों द्वारा ही दूसरे तस्कर को नुकसान पहुंचाने के लिए दी गयी थी. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि 31 दिसंबर को ताराचंडी धाम स्थित फोरलेन सड़क पर खड़े तेल टैंकर से बरामद शराब की खेप व आज पकड़ा गया शराब की खेप दोनों एक ही धंधेबाज की है. 31 दिसंबर को कंसाइन्मेंट बौलिया रोड में उतारा जाना था. जो रात होने के इंतजार में पकड़ा गया. इस लिए इस बार इस खेप को बूढ़न रोड स्थित सुनसान विराने में उतारने की योजना थी. दुर्भाग्य से यह कंसाइन्मेंट भी पकड़ा गया. इस दुर्भाग्य के पीछे प्रतिद्वंद्वी धंधेबाजों का हाथ था.
हरियाणा से ही पीछे लगा था प्रतिद्वंद्वी
सूत्र बताते हैं कि28 फरवरी को शहर के एक होटल में दिल्ली व हरियाणा से शराब के दो व्यापारी ऑडर लेने पहुंचे थे. उस समय धंधेबाजों के दो ग्रुपों के बीच ऑर्डर देने व आवभागत करने को लेकर झड़प हुई थी.
उस दिन के बाद छोटू ग्रुप का लगातार तीन कंसाईनमेंट शहर में सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचा, जिससे दूसरा ग्रुप बौखला गया और इस ग्रुप को तगड़ा झटका देने के लिए पीछे लग गया. रविवार की शाम हरियाणा से शराब की खेप लेकर ट्रक चला. उसके पीछे सासाराम के दो धंधेबाज स्काॅर्पियो से पीछे लगे थे. ट्रक का लोकेशन शहर में अपने ग्रुप को दे रहे थे. ट्रक कुदरा स्थित एक होटल पर रूका था.
उसी जगह पुलिस को सूचना देने की योजना बनी. तभी इस ग्रुप के आका एक राजनीतिक शख्स ने इस जिले में ही पकड़वाने का आदेश दिया. ट्रक जैसे दो बजे रात टॉल गेट पार किया सभी सक्रिय हो गये. छोटू ग्रुप पिकआप भान लेकर बूढ़न पहाड़ी के पास खड़ा था. मगर खेल बिगड़ गया. दूसरे ग्रुप ने दरिगांव थाना के खास लोगों को इसकी सूचना दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें