Advertisement
कॉलेज प्रधान के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व सीओ के समझाने के बाद छात्रों ने हटाया जाम डेहरी सदर : जगजीवन कॉलेज में इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को डेहरी-तिलौथू सड़क को हरहदवा पुल के पास घंटो जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गुस्साएं छात्रों ने जम […]
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व सीओ के समझाने के बाद छात्रों ने हटाया जाम
डेहरी सदर : जगजीवन कॉलेज में इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को डेहरी-तिलौथू सड़क को हरहदवा पुल के पास घंटो जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गुस्साएं छात्रों ने जम कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया व लापरवाही का आरोप लगाया. सूचना पा कर मौके पर पहुंचे नगर थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार व सीओ सीमा रानी ने पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को समझा कर हटाया गया. हालांकि, गुस्साए छात्रों ने थोड़े समय के लिए फोर लेन को जाम किया. लेकिन, पुलिस प्रशासन के भय से जाम को हटा दिया. वहीं, छात्रों के आक्रोश को देख कॉलेज कर्मी सहमे रहे.
छात्र छठू कुमार, बिट्टू कुमार, जमशेद अंसारी, गोलू कुमार, राहुल कुमार आदि ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के चलते हम लोगों का एक साल बरबाद हो गया व हम लाग इंटर की परीक्षा देने से वंचित रह गये. छात्रों ने कहा कि हम लोगों का भविष्य कॉलेज प्रशासन ने बरबाद कर दिया. इधर, कॉलेज के प्राचार्य वीणा कुमारी ने बताया कि किस की गलती से छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं आया है. जानकारी ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement