Advertisement
गड़बड़ी पर नपेंगे वीक्षक व केंद्राधीक्षक
जिला मुख्यालय के 34 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा आज से सासाराम शहर : 14 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. परीक्षा जिला मुख्यालय के 34 केंद्रों पर शुरू होगी. इसमें तीनों अनुमंडल के छात्र के अलावा सासाराम अनुमंडल की छात्राएं […]
जिला मुख्यालय के 34 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा आज से
सासाराम शहर : 14 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. परीक्षा जिला मुख्यालय के 34 केंद्रों पर शुरू होगी. इसमें तीनों अनुमंडल के छात्र के अलावा सासाराम अनुमंडल की छात्राएं भी शामिल होंगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर एक बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा के बाबत एसडीओ ने कई आदेश जारी किये हैं. हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने की चेतावनी दी गयी है.
वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मचारियों को परीक्षा अधिनियम का शत-प्रतिशत पालन करने की नसीहत दी है. एसडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को तैनात किये गये हैं और प्रत्येक वीक्षक द्वारा संबंधित परीक्षार्थियों का कदाचार मुक्त परीक्षा देने संबंधित प्रमाण-पत्र प्रतिदिन समर्पित करना होगा. परीक्षा के दौरान संबंधित छात्राओं को कदाचार में लिप्त पाये जाने पर परीक्षार्थी के साथ-साथ वीक्षक के भी विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. वहीं दंडाधिकारी के जिम्मे भी परीक्षा कक्ष का भार सौंपा जायेगा. संबंधित परीक्षा कक्ष को कदाचार मुक्त रखना उनकी भी जिम्मेवारी होगी. साथ ही केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए केंद्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे. शांतिपूर्ण व्यवस्था में संचालन को ले विभिन्न स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. परीक्षा के दौरान केंद्र के पांच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगायी गयी है.
शिक्षा विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सासाराम शहर. इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है. परीक्षा पर पैनी नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है. डीइओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के किसी भी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक, केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी को कोई परेशानी हो तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर शिक्षा विभाग के कार्यालय में सूचना दें.
हेल्प लाइन नंबर- 06184-220187
परीक्षा की तैयारी पूरी, शामिल होंगे 11313 स्टूडेंट्स
बिक्रमगंज. इंटर परीक्षा की सारी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. शहर के 10 केंद्रों में कुल 11,313 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे. नगर पंचायत के सभागार में एसडीओ राजेश कुमार ने ये बातें कहीं.
उन्होंने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के 10 केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा में 11313 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें अंजबितसिंह कॉलेज में 1553, इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज में 1875, सीनियर सेकेंडरी उच्च विद्यालय में 1054, डीएवी सेमरा में 1725, डीएवी आरा रोड में 888, डीपीएस धावां में 642, विन्यादा पब्लिक स्कूल में 1008, उच्च विद्यालय तेंदुनी में 893, पटेल कॉलेज घुसियां में 723, और नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में 952 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement