कार्यक्रम. छात्रों ने दी मनभावन प्रस्तुति
Advertisement
नृत्य और गीतों से गुलजार हुआ कैंपस
कार्यक्रम. छात्रों ने दी मनभावन प्रस्तुति इंडियन पब्लिक स्कूल ने पूरा किया एक साल अकोढ़ीगोला : गीली मिट्टी को कुम्हार मूर्ति का रूप देता है, जिसे लोग पूजा अर्चना करते हैं. ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र को शिक्षा व संस्कार के ढांचे में ढाल कर उसे एक अच्छा नागरिक बनाता है. उक्त बातें रालोसपा के […]
इंडियन पब्लिक स्कूल ने पूरा किया एक साल
अकोढ़ीगोला : गीली मिट्टी को कुम्हार मूर्ति का रूप देता है, जिसे लोग पूजा अर्चना करते हैं. ठीक उसी प्रकार शिक्षक छात्र को शिक्षा व संस्कार के ढांचे में ढाल कर उसे एक अच्छा नागरिक बनाता है. उक्त बातें रालोसपा के महासचिव ललन सिंह ने न्यू एरिया अकोढीगोला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के पहले वार्षिकोत्सव के अवसर पर शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की छिपी प्रतिभा का उभार होता है. कार्यक्रम का उद्घाटन ललन सिंह व विद्यालय प्रबंध निदेशक वीरेंद्र सिंह व प्राचार्य स्तुति सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रहा है. कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने गीत पेश कर लोगों की तालियां बटोरीं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एकल नृत्य , सामूहिक नृत्य, एकल गीत, गजल आदि की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन एसके त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रर्म को सफल बनाने में शिक्षक एसएन सिंह, सूरज कुमार, सुनील कुमार, काजल, प्रीतम, सुनील, मोहनी, विकास, ममता, मीणा, लक्ष्मी आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर मुखिया विपिन बिहारी गुप्ता, गिरजा शंकर उपाध्याय सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे. वहीं शनिवार की रात हाउडीह में सरस्वती पूजा व प्यारेपुर में रविदास जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement