तीन जनवरी, 2016 से दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला की मौत
Advertisement
वारिस के रहते मां का शव हुआ लावारिस
तीन जनवरी, 2016 से दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद महिला की मौत बेटा भी इसी मामले में है बंद बेटी ने शव लेने से कर दिया इनकार सासाराम नगर : मां-बेटे दोनों जेल में. सोमवार की रात मां की मौत हो गयी. महिला के शव को लेकर जेल, अस्पताल व पुलिस प्रशासन […]
बेटा भी इसी मामले में है बंद
बेटी ने शव लेने से कर दिया इनकार
सासाराम नगर : मां-बेटे दोनों जेल में. सोमवार की रात मां की मौत हो गयी. महिला के शव को लेकर जेल, अस्पताल व पुलिस प्रशासन सकते में आ गये. उक्त महिला पर दहेज के लिए बहू की हत्या का आरोप था. बेटी ने शव लेने से इनकार कर दिया. बेटा जेल में और अन्य कोई परिजन नहीं. मामला पेंचिदा हो गया. कोचस थाने की पुलिस महिला के परिजनों को ढूंढती रही. खबर लिखे जाने तक कोई सामने नहीं आया. जानकारी के अनुसार कोचस बाजार निवासी जुनैब खातून व उसका बेटा महताब अंसारी दहेज के लिए बहू की हत्या के मामले में तीन जनवरी, 2010 से सासाराम मंडल कारा में बंद हैं.
सोमवार की सुबह जुनैब (55) की अचानक तबीयत खराब हो गयी. जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात कैदी वार्ड में उसकी मौत हो गयी. प्रशासन के समक्ष समस्या आ खड़ी हुई कि मृतका का शव किसके सुपुर्द किया जाये. अभी तक शव लेनेवाला कोई नहीं आया है. इस मामले में जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि मृतका के पति की बहुत पहले ही मौत हो गयी है. एक बेटा है जो जेल में है. एक बेटी है, जिससे संपर्क किया गया तो उसने शव लेने से इनकार कर दिया. मां की मट्टी मंजिल के लिए जिला व सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) द्वारा बेटे को पुलिस हिरासत में अंतिम क्रिया में शामिल होने की अनुमति मिल गयी है. हालांकि बेटे को मां का शव नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि बेटा बंदी है. कोई रिश्तेदार या परिजन शव लेश, तभी बेटे को जेल से निकाल कर पुलिस अभिरक्षा में मट्टी मंजिल में शामिल करने ले जाया जायेगा. अभी तक कोई दावेदार नहीं पहुंचा है. इस मामले में वरीय अधिकारियों से निर्देश लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement