Advertisement
डिवाइडर से टकरा ट्रक पलटा
चालक व खलासी जख्मी, आवागमन बाधित तेंदुनी चौक के डिवाइडर से टकराने पर हादसा बिक्रमगंज : बिक्रमगंज-आरा पथ पर आरा से आ रहा एक ट्रक डिवाइडर में टकरा कर बीच सड़क पर ही पलट गया. इस घटना में चालक व खलासी घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये कहां ले जाया गया यह स्पष्ट नहीं […]
चालक व खलासी जख्मी, आवागमन बाधित
तेंदुनी चौक के डिवाइडर से टकराने पर हादसा
बिक्रमगंज : बिक्रमगंज-आरा पथ पर आरा से आ रहा एक ट्रक डिवाइडर में टकरा कर बीच सड़क पर ही पलट गया. इस घटना में चालक व खलासी घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिये कहां ले जाया गया यह स्पष्ट नहीं है. इधर, बीच सड़क पर ही ट्रक के पलटने से एक अावागमन बाधित हो गया.
मार्ग के वन-वे हो जाने से सड़क जाम की समस्यासे पूरे दिन लोगों को जूझना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस भी परेशान थी. परेशान लोगों ने कहा कि यह डिवाइडर ही जाम का सबसे बड़ा कारण है. इसे तोड़ कर अब हटा ही देना चाहिए. वैसे भी जब से इसका निर्माण हुआ है तब से आज तक दर्जनों गाड़ियों की टक्कर इस डिवाइडर से हो चुकी है. हालात यह है कि बिक्रमगंज को संवारने व सड़क जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से बना यह डिवाइडर आज सभी के लिए मुसीबत बन गया है. आरा रोड निवासी व शिव कॉम्प्लेक्स के मालिक जदयू नेता गुप्तेश्वर मिश्रा कहते हैं कि इस हालात के लिए एसडीओ जिम्मेवार हैं. कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गयी.
डुमरांव रोड निवासी कमलेश कुमार कहते हैं कि यह डिवाइडर नगरवासियों के लिए सुविधा है या सजा इसका आकलन करना मुश्किल हो रहा है. एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि यह डिवाइडर लोगों के लिए तो मुसीबत है ही. प्रशासन के लिए भी कम मुसीबत नही है. कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. पर न सड़क चौड़ा हुआ और न ही डिवाइडर ही हटा गया. अब यह डिवाइडर प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement