31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों से झड़प, दर्जन भर घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया टोला में सोमवार की शाम ग्रामीण व शराब तस्करों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें सात किशोरी सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शराब बेचने के […]

आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया टोला में सोमवार की शाम ग्रामीण व शराब तस्करों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें सात किशोरी सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शराब बेचने के विरोध करने पर एकजुट हो डंडे से हमला कर दिये.
स्कूल से घर लौट रही छात्राओं को भी शराब तस्करों ने बुरी तरह पीटा. इसमें कंचन (12), सपना (14), पार्वती (10) रूकमिणी (12), रोशनी (12), देवंती (14), चंदा (12) छात्राओं के अलावा अक्ष्यवर बिंद, रिंकू कुमार, सन्नी कुमार अमित कुमार, परदेशी बिंद, अंजनी कुमार, शंकर बिंद सभी बनरसिया वार्ड नंबर पांच के रहनेवाले हैं, जो घायल हो गये हैं. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एकजुट होकर पुराने जीटी रोड जाम कर दिये. इसके बाद घटनास्थल बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये. यह देख तस्करों का गुट एकजुट होकर ग्रामीणों पर हमला करने के लिए दौड़ा, तब तक पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद तस्कर भाग खड़े हुए.
हालांकि, पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि रविवार की सुबह शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो कर तस्करों के ठिकाने पर धावा बोल दिये और लाखों रुपये के शराब को सड़क पर बहा दिया. लगभग दो क्विंटल जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया. उस समय शराब तस्कर ग्रामीणों के तेवर को देख अधिक विरोध नहीं किये. पूरी रात शराब तस्करों की बैठक चलती रही. अगले दिन सोमवार को खास रणनीति बना घटना को अंजाम दिया गया. राजदेव बिंद ने कहा कि शराब तस्करों को पुलिस व उत्पाद विभाग का भय नहीं है. पुलिस व उत्पाद विभाग के वाहन यहां पैसे की वसूली में आता है. खास कर उत्पाद विभाग वाले तो तस्करों से हंस-हंस कर बात करते देखे जाते है. जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर बनरसिया टोला है. यहां दर्जनों तस्कर खुलेआम शराब बेचते है और उत्पाद व पुलिस को नजर नहीं आता है. यह माजरा आसानी से समझा जा सकता है. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस व प्रशासन की टीम ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें