Advertisement
नोटबंदी से आर्थिक आपातकाल की स्थिति
समाहरणालय के समक्ष धरना देकर कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप सासाराम शहर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नोटबंदी विरोधी अभियान समिति के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी ने नोटबंदी के खिलाफ शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी […]
समाहरणालय के समक्ष धरना देकर कांग्रेस नेताओं ने लगाया आरोप
सासाराम शहर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के नोटबंदी विरोधी अभियान समिति के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमिटी ने नोटबंदी के खिलाफ शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू करने के बाद देश की जनता से नोटबंदी के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक समस्याओं को समाप्त करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था. लेकिन, 6 जनवरी तक 59 दिन के बाद भी समस्या जस की तस है. लोगों को अपनी जमा पूंजी भी निकालने में नाकों चने चबाना पड़ रहा है. नोटबंदी के कारण गरीब मजदूर व किसान आर्थिक समस्यायों से जूझ रहे हैं. किसानों के धान खलिहान में पड़े है. कोई खरीदने को तैयार नहीं है.
धान नहीं बिकने के कारण किसानों को खाद व बीज खरीदने में काफी दिक्कत हो रही है़ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह कार्यक्रम प्रभारी अरविंद शर्मा ने कहा कि नोटबंदी से देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. चारों ओर हाहाकार मचा है. पैसे निकासी के लिए लोगों को घंटों तक कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. कई लोग कतार में खड़े-खड़े अपनी जान तक गंवा चुके है. महाधरना में पार्टी की ओर बैंकों में जनता के पैसों से पाबंदी हटाने व कैशलेस लेन-देन पर लागू कमीशन को बंद करने, भोजन के अधिकार के तहत गरीबों को दिये जाने वाले राशन की कीमत को एक साल तक आधा करने व नोटबंदी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए छोटे दुकानदारों व उद्योगों में 50 प्रतिशत आय व व्यय कर में छूट देने की मांग की. महासचिव ने बताया कि आगामी नौ जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर थाल पीटो प्रदर्शन किया जायेगा. धरने में शिवनारायण सिंह यादव, प्रमिला सिंह, प्रो एसके जबीं, पतंजलि मिश्रा, प्रेमा देवी, राजेश्वर कुशवाहा, अली हुसैन, रवींद्र दूबे, संतोष पांडेय, स्वतंत्रता सेनानी दशरथ राम, मनोज सिंह, राधा प्रसाद, डॉ जावेद अख्तर, मनोज कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, सुमन तिवारी, सुशील मिश्र आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement