Advertisement
कैशलेस ट्रांजेक्शन को आसान बनायेगा बैंक का ”प्रीपेड कार्ड”
सासाराम शहर : भले ही एटीएम या स्वाइप मशीन में कार्ड रीडर लगाये जाने की आशंका हो या फिर खाते से ऑनलाइन खरीदारी में जोखिम हो लेकिन बैंकों के प्रीपेड कार्ड का प्रयोग करने वालों के लिए खतरा कम है. प्रीपेड कार्ड का लिंक बैंक अकाउंट से नहीं होता है, इसलिए हैकर अगर इस कार्ड […]
सासाराम शहर : भले ही एटीएम या स्वाइप मशीन में कार्ड रीडर लगाये जाने की आशंका हो या फिर खाते से ऑनलाइन खरीदारी में जोखिम हो लेकिन बैंकों के प्रीपेड कार्ड का प्रयोग करने वालों के लिए खतरा कम है. प्रीपेड कार्ड का लिंक बैंक अकाउंट से नहीं होता है, इसलिए हैकर अगर इस कार्ड के महत्वपूर्ण डाटा चुरा भी लें तो वे बैंक अकाउंट तक या डेबिट व क्रेडिट कार्ड तक नहीं पहुंच सकेंगे. प्रीपेड कार्ड से एटीएम से रुपये भी निकल सकेंगे और प्वाइंट ऑफ सेल पर खरीदारी भी हो सकेगी. वहीं, लोगों को अपने साथ नकदी लेकर भी घूमना नहीं होगा.
संप्रति कुछ बैंक प्रीपेड कार्ड की सुविधा देने जा रहे हैं. एसबीआइ, पीएनबी समेत अन्य बैंक पहले ही प्रीपेड कार्ड बाजार में उतार चुके हैं और अब वे आम लोगों में इसको प्रचारित कर रहे हैं, ताकि कैश की किल्लत से लोगों को परेशानी न हो.
क्या है प्रीपेड कार्ड: प्रीपेड कार्ड एक तरह का एटीएम कार्ड है. बैंक अकाउंट या भी नकदी जमा कर इस प्रीपेड कार्ड में रुपये रखे जा सकते हैं. यह कार्ड खाते से सीधे लिंक नहीं होगा. ऐसे में कार्ड हैक होने के बावजूद हैकर अकाउंट तक नहीं पहुंच पायेंगे. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस बैंक, आइडीबीआइ बैंक आदि प्रीपेड डेबिट कार्ड की सुविधा दे रहे हैं. इसके अलावा कई बैंक गिफ्ट कार्ड, मील कार्ड, फूड कार्ड जैसी सुविधाएं भी मुहैया करवा रहे हैं.
जिनका अकाउंट नहीं, वे भी ले सकते हैं सुविधा: डेबिट कार्ड के साथ अच्छी बात यह है कि इसका लाभ वे लोग भी ले सकते हैं, जिनका किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं है. बैंक के सूत्रों की मानें तो बैंक ग्राहकों की तरह वे लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे जिनका अकाउंट नहीं है. इस कार्ड सौ रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक डाला जा सकता है. जिनके पास अकाउंट है, वे नेट बैंकिंग के जरिये प्रीपेड कार्ड में रुपये डाल सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement