Advertisement
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियां शुरू
15 जनवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम नये वोटरों को मिलेंगे वोटर कार्ड सासाराम शहर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अगले साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. आयोग के निर्देश पर जिले में कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस मौके पर […]
15 जनवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम
नये वोटरों को मिलेंगे वोटर कार्ड
सासाराम शहर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अगले साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. आयोग के निर्देश पर जिले में कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस मौके पर नागरिकों को शपथ दिलाने से लेकर मतदाताओं के अभिनंदन तक के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में सभी नव पंजीकृत निर्वाचकों के लिए बैज तैयार कर वितरित किया जायेगा.
इस बैज पर ‘निर्वाचक होने पर गर्व-मतदान के लिए तैयार’ स्लोगन अंकित होगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर सभी नव पंजीकृत मतदाताओं के बीच त्रुटि रहित इपिक का भी वितरण किया जायेगा. इसके अलावा इस दिन के कार्यक्रमों के केंद्र में महिलाएं भी होंगी. कार्यक्रम को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार करने तथा कार्यक्रम के लिए अभी से वातावरण निर्माण को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement