सासाराम नगर : शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के समीप फोरलेन सड़क पर रविवार की देर रात तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घायल व्यवसायी को चिंताजनक हालत में एनएमसीएच जमुहार में इलाज के लिए लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम के चौक बाजार निवासी अमरलाल गुप्ता चेनारी से सासाराम अपनी बाइक से तगादा कर लौट रहा था.
उसी दौरान घोरघट गांव के समीप फोरलेन सड़क पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी है. उसे नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार पेट का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. इस संबंध में अमर के बड़े भाई इंद्र कुमार गुप्ता से डेहरी पुलिस ने बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए शिवसागर थाना को भेज दिया. डेहरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना शिवसागर थाना को दे दी गयी है. फर्द बयान में तीन अज्ञात अपराधियों पर आरोप लगाये गये हैं. व्यवसायी को आपसी रंजिश में या लूटपाट के लिए गोली मारी गयी, यह जांच का विषय है.