डेहरी : अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी है. उक्त बातें डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने मंगलवार की शाम अधिवक्ता शेड के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की बीमा योजना, लाइब्रेरी का विस्तारीकरण, जेनरेटर की सुविधा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ अधिवक्ताओं को मोटरसाइकिल खड़ी करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था संघ द्वारा यथाशीघ्र की जायेगी.
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु पांडेय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कवींद्र कुमार, सिविल जज सह मुसंफ अदिति गुप्ता व एसडीएम पंकज पटेल की उपस्थिति में अधिवक्ता शेड का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन से पूर्व उपस्थित उक्त सारे मुख्य अतिथियों को माला पहना कर अध्यक्ष श्री पांडेय, महासचिव मिथलेश कुमार सिन्हा व अधिवक्ता मनीषा कुमारी दुबे ने स्वागत किया. लगभग 38 हजार की लागत से बने उक्त अधिवक्ता शेड को संघ द्वारा बनवाया गया है.
उद्घाटन के मौके पर वरीय अधिवक्ता लक्ष्मणदेव सिंह, संतोष सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत पाठक, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रवीण दूबे, काशीनाथ गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, दीपक कुमार, संतोष कुमार सिंह, मुनमुन पांडेय आदि उपस्थित रहे.