Advertisement
इंदिरा आवास के चयन में पारदर्शिता लाने की अपील
प्रमुख ने बैठक कर लाभुकों के चयन पर की चर्चा सासाराम सदर : प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में मंगलवार को सामान्य की बैठक प्रमुख रामकुमारी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई बिंदुओ पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने इंदिरा आवास लाभुकों के चयन के मामले में पारदर्शिता लाने की मांग बीडीओ से […]
प्रमुख ने बैठक कर लाभुकों के चयन पर की चर्चा
सासाराम सदर : प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में मंगलवार को सामान्य की बैठक प्रमुख रामकुमारी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई बिंदुओ पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने इंदिरा आवास लाभुकों के चयन के मामले में पारदर्शिता लाने की मांग बीडीओ से की. प्रखंड कार्यालय में नाजिर का प्रभार अभी तक नहीं होने पर प्रमुख ने 24 घंटों के अंदर नजारत शाखा का प्रभार योग्यकर्मी को देने की अपील बीडीओ से की.
राशन-केरासिन के वैसे लाभुकों जो सितंबर अक्तूबर तक लाभ नहीं उठाये, जबकि डीलरों को पूरा कोटा उठा रहे हैं. ऐसे मामले में प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई व समाधान करने का निर्देश दी. प्रमुख ने मुखिया व समिति सदस्य द्वारा आंगनबाड़ी सेविका बहाली में पारदर्शिता लाने अनुरूप करने की बात कही. बैठक में बीडीओ राजू कुमार, बीइओ दीनानाथ सिंह, जिला पार्षद आशा देवी, नेहा नटराज, बीडीसी राम सागर प्रजापति, सैयद मेहंदी हसन, किरण देवी आदि शामिल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement