केनरा बैंक के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित पूर्व िवधायक, मंडल प्रबंधक व अन्य.
डेहरी कार्यालय : शहर में पानी टंकी रोड के धनटोलिया मुहल्ला में शनिवार को केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यालय, गया के मंडल प्रबंधक विनय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि शाखा के खुलने से शहर व आस-पास के इलाके की जनता को बैंकिंग सुविधा मुहैया करायी जायेगी़ उन्होंने कहा कि यह बैंक अपनी 111वीं स्थापना दिवस पर पूरे देश में अपनी 55 नयी शाखाएं खोला है. इसी कड़ी में आज हम सभी यहां इक्ट्ठा हुए है. पूर्व विधायक ज्योति रश्मि ने उम्मीद जताया कि इससे यहां के व्यापारियों व आम जनता को काफी सहूलियत होगी. शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार व रंजीत कुमार दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया.