Advertisement
टोंका से परेशान उपभोक्ता
लो वोल्टेज से जूझ रहे वैध उपभोक्ता आये दिन तार टूट कर गिरने की बढ़ी समस्या डेहरी सदर : शहर के कई इलाकों में अवैध तरीके से टोंका फंसा कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है़ क्षमता से अधिक लोड ट्रांसफॉर्मरों पर बढ़ता जा रहा है. टोंका फंसा कर बिजली चोरी करने के कारण […]
लो वोल्टेज से जूझ रहे वैध उपभोक्ता
आये दिन तार टूट कर गिरने की बढ़ी समस्या
डेहरी सदर : शहर के कई इलाकों में अवैध तरीके से टोंका फंसा कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है़ क्षमता से अधिक लोड ट्रांसफॉर्मरों पर बढ़ता जा रहा है. टोंका फंसा कर बिजली चोरी करने के कारण वैध उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से जूझना पड़ता है. क्षमता से अधिक लोड होने के कारण कई बार तार टूट कर गिर जाते हैं. लेकिन, विभागीय अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
कई घरों में बिजली का कनेक्शन वैध तक नहीं है. वेसे घरों में टोंका फंसा कर बिजली जलायी जाती है. ऐसे में ट्रांसफॉर्मरों पर ओवर लोडिंग बढ़ जाने से आये दिन फ्यूज उड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नतीजतन बिजली कटौती का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ता है. शहर के कई इलाकों पर स्थित ट्रांसफॉर्मर व पोल पर अवैध रूप से टोंके लगाने गये है. इसके कारण अक्सर ही तार टूट कर गिरते है. जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है़
विभाग को हो रहा नुकसान: बिजली की समस्या दूर करने, बिल सुधार व कनेक्शन लिए बिजली बोर्ड कई प्रयास कर रहा है. विभाग द्वारा छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज भी की जाती है, लेकिन बावजूद शहर के कई इलाकों में अवैैध तरीके से टोंका फंसा कर बिजली आपूर्ति जारी है. ऐसे में बिजली बोर्ड को प्रतिवर्ष लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है.
वैध व अवैध की पहचान करना मुश्किल: शहर के कई इलाकों में टोंका फंसा कर बिजली उपयोग करने से अवैध व वैध उपभोक्ताओं की पहचान करना मुश्किल होता है. कुछ मुहल्लों में टोंका को ले कर लोग आपस में आमने-सामने भी हो जाते है. लेकिन, अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है.
बोले लोग
शहर के निवासी रवींद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, गोलू कुमार आदि ने बताया कि बिजली विभाग अवैध तरीके यानी टोंका फंसा कर बिजली जलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है. कभी फेज मारने तो कभी तार टूटने की समस्या से जूझना पड़ता है. अवैध तरीके से टोंका फंसा कर बिजली जलाने वालों को मना करने पर भीड़ जाते है. टोंका के कारण ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज से जूझना पड़ता है.
इन मुहल्लों में समस्या
शहर के न्यू डिलियां, स्टेशन रोड, आंबेडकर नगर, जक्खी बिगहा सहित कई क्षेत्रों में टोंका फंसा कर लोग बिजली चोरी करते हैं. इससे वैध उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बोले अधिकारी
कार्यपालक विद्युत अभियंता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि गलत तरीके से बिजली जलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा. शीघ्र ही चिह्नित कर व्यापक पैमाने पर अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement