21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास का 44 वां स्थापना दिवस आज

कई सांसद व राज्य के मंत्री रहेंगे उपस्थित सासाराम ऑफिस : रोहतास जिले का 44वां स्थापना दिवस 10 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा. ज्ञात हो कि रोहतास जिला बिहार के 38 जिलों में से एक है. इसका मुख्यालय सासाराम है. वर्ष 1972 में जब शाहाबाद जिला भोजपुर में विभाजित किया गया था तब यह […]

कई सांसद व राज्य के मंत्री रहेंगे उपस्थित
सासाराम ऑफिस : रोहतास जिले का 44वां स्थापना दिवस 10 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा. ज्ञात हो कि रोहतास जिला बिहार के 38 जिलों में से एक है. इसका मुख्यालय सासाराम है. वर्ष 1972 में जब शाहाबाद जिला भोजपुर में विभाजित किया गया था तब यह अस्तित्व में आया था.
जिला स्थापना दिवस पर जिले भर में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.स्थापना दिवस के प्रथम दिन गुरुवार को 6ः30 बजे पूर्वाहन समाहरणालय से फजलगंज स्टेडियम तक प्रभात फेरी, 10 बजे पूर्वाह्न न्यू स्टेडियम फजलगंज में समारोह का उद्घाटन एवं एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन, 10ः30 बजे पूर्वाहन न्यू स्टेडियम फजलगंज में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी समेत नाना प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री सह राज्यमंत्री( भारत सरकार) उपेंद्र कुशवाहा, बिहार की पर्यटन मंत्री अनीता देवी, बिहार उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, राज्यसभा सांसद(भारत सरकार)गोपाल नारायण सिंह, सासाराम लोक सभा सांसद छेदी पासवान, बक्सर लोकसभा सांसद अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, बिहार विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, डिहरी विधायक इलियास हुसैन, सासाराम विधायक डॉ अशोक कुमार, करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह, काराकाट विधायक संजय कुमार सिंह, चेनारी विधायक ललन पासवान शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें