31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरिहट में धड़ल्ले से हो रहा शराब का कारोबार

अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के चारों पंचायतों में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है़ सोन नद के तटीय इलाके होने के कारण सोन के इस रास्ते से धंधेबाज शराब लाकर उच्चे दामो पर बेचते है. वैसे सोन नद के टिलों पर भी महुआ शराब का निर्माण बदस्तूर जारी है. सूत्रों की माने […]

अकोढ़ीगोला : दरिहट थाना क्षेत्र के चारों पंचायतों में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है़ सोन नद के तटीय इलाके होने के कारण सोन के इस रास्ते से धंधेबाज शराब लाकर उच्चे दामो पर बेचते है. वैसे सोन नद के टिलों पर भी महुआ शराब का निर्माण बदस्तूर जारी है.
सूत्रों की माने तो शराब निर्माण के कार्यो में महिला भी शामिल है. नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीण बताते है कि रोक के बावजूद गांवों में किराना दुकानों पर महुआ की बिक्री की जा रही है. जिससे दरिहट के टोले पर कई घरों में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण किया जाता है. इस शराब को क्षेत्र के बाहर के गांवों में भेज दिया जाता है, ताकि इसकी भनक लोगों को न लगे.
वहीं, देशी मसालेदार शराब की बिक्री खूब हो रही है. सूत्र बताते हैं कि ज्यादा बिक्री झारखंड निर्मित देशी शराब की हो रही है. धंधेबाजों को इसमें ज्यादा कमाई हो रही है. 25 से 30 रुपये के देशी शराब 120 रुपये में बेचा जाता है. एक पाउच पर 90 रुपये तक की कमाई होती है. अच्छी कमाई होने के कारण युवाओं में इस कारोबार के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. मोटी रकम की कमाई के चक्कर में युवा इस कारोबार में फंसते जा रहे है. पुलिस इस कारोबारियों को पकड़ने के समय समय छापेमारी करती है.
इसमें पुलिस को कुछ सफलता भी मिली है. दरिहट थानाध्यक्ष राजीव रंजन बताते है कि पुलिस थाना क्षेत्र के आठ आरोपियों को शराब के साथ के गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिसमे दरिहट पंचायत के पांच, बेरकप के एक व मझिआव के दो लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि पुलिस शराब के धंधेबाजों पर पैनी नजर रख रही है. जल्द ही कई धंधेबाज जेल जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें