31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना माप-तौल के मिल रहा अनाज

लाभुकों ने मुरादाबाद एसएफसी में अनाज कम मिलने की शिकायत की सासाराम सदर : प्रखंड के मुरादाबाद स्थित एसएफसी गोदाम में बिना मापतौल के ही लाभुकों को अनाज मिलता है. उक्त बातें समिति सदस्य राजेंद्र पासवान ने सोमवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि ऐसे कई जगह हैं जहां पर […]

लाभुकों ने मुरादाबाद एसएफसी में अनाज कम मिलने की शिकायत की
सासाराम सदर : प्रखंड के मुरादाबाद स्थित एसएफसी गोदाम में बिना मापतौल के ही लाभुकों को अनाज मिलता है. उक्त बातें समिति सदस्य राजेंद्र पासवान ने सोमवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि ऐसे कई जगह हैं जहां पर अनाजों में धांधली न हो रही हो़ इसमें शिवसागर प्रखंड के कोनकी पैक्स का अनाज वितरण व्यवस्था डीलर से टैग किया जाता है. वहीं, अशोक साह ने बताया कि धौडाड़ पंचायत के डीलर वजन कम व दाम पूरा लेते हैं.
प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी ने पीडीएस दुकानदार नियमित दुकान नहीं खोलने का आरोप लगायी. उषा पटेल, शिवनारायण, पप्पू कुमार आदि लोगों ने जांच की मांग की. शिवनारायण सिंह द्वारा मुरादाबाद में केरोसिन नहीं वितरित करनेवाले हॉकर की नियमित वितरण करने का सवाल उठाया और यह भी प्रस्ताव लाये कि गोदाम से अनाज उठाने व पीडीएस दुकानदार तक पहुंचाने तक एक कमेटी गठित की जाये.
यशोदा कुशवाहा ने यात्रा भत्ता सरकार द्वारा निर्धारित दर पर देने का सवाल उठाया. बैठक में मुख्य रूप से भी राजेंद्र पासवान, सोनू राय, अशोक साह, यशोदा कुशवाहा, राम कुमारी देवी, पप्पू कुमार सोनी, अनिता देवी, उषा पटेल, शिवनारायण सिंह यादव, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सासाराम शिवसागर व नोखा, सहायक गोदाम शिवसागर व चेनारी व थोक केराेसिन तेल विक्रेताओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें