सासाराम शहर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने स्कूलों से छात्रों के ई-मेल आइडी, दूरभाष संख्या, पीन कोड सहित पत्राचार का पता तलब किया है. जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, स्थापना अनुमति प्राप्त, स्वत्वधारक व समिति से संबद्धता प्राप्त माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों,
अंगीभूत कॉलेजों समिति से संबंद्ध इंटर व डिग्री कॉलेजों से इसकी मांग की गयी है. वर्ष 2016-17 में परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की पूरक व वार्षिक परीक्षा का आवेदन पत्र, पंजीयन पत्र व प्रवेशपत्र संबंधित कार्य ऑनलाइन किया जायेगा. सूचना के अभाव में विद्यालय द्वारा पंजीयन प्रपत्र व आवेदन पत्र आदि नहीं भरा जायेगा. स्कूलों को विहित प्रपत्र में स्कूल का नाम, हेडमास्टरों का नाम, मोबाइल, ई-मेल, पत्राचार का पता पीनकोड सहित देना है. सभी हेडमास्टरों का लॉगिन आइडी व पासवर्ड बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. उसी आधार पर इंटर व मैट्रिक का फॉर्म भरवाया जायेगा.