अनदेखी. विभाग ने 20 दिनों से पोल गाड़ कर छोड़ा
Advertisement
प्रदर्शन के बाद भी नहीं लग रहा ट्रांसफॉर्मर
अनदेखी. विभाग ने 20 दिनों से पोल गाड़ कर छोड़ा डेहरी सदर : शहर के झाबर मल गली के बिजली उपभोक्ताओं को ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज जलने, लो वोल्टेज, बिजली आपूर्ति से संबंधित निजात मिलता नहीं दिख रही है. उक्त गली के उपभोक्ताओं ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने में हो रहे विलंब को लेकर थाना चौक स्थित […]
डेहरी सदर : शहर के झाबर मल गली के बिजली उपभोक्ताओं को ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज जलने, लो वोल्टेज, बिजली आपूर्ति से संबंधित निजात मिलता नहीं दिख रही है. उक्त गली के उपभोक्ताओं ने नया ट्रांसफॉर्मर लगाने में हो रहे विलंब को लेकर थाना चौक स्थित बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया था. कनीय अभियंता ने दो दिनों में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का समय दिया था. लेकिन, विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए 20 दिनों में केवल दो पोल गाड़ा गया है़
ट्रांसफॉर्मर आज तक नहीं लगने से उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उपभोक्ताओं ने अधिकारियों पर मनमाने रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. झाबरमल गली के उपभोक्ता सुरेंद्र कुमार, मोहित राज, लक्ष्मण प्रसाद, परवेज आलम, अभय सिंह, मोहम्मद सोनू लिक आदि ने बताया कि कई महीनों से लो वोलटेज, थाना चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज जलने से कई घंटो तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहती है. बिजली प्रभावित रहने से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है.
कई घंटों तक घरों में अंधेरा छाया रहता है. विगत महीने कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के करने के बाद 20 दिनों से बिजली का पोल गाड़ कर छोड़ दिया गया है. इधर, टाउन प्रशाखा के जेई राजू कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है. प्रोजेक्ट अधिकारियों के पास ट्रांसफॉर्मर नहीं होने से नहीं लगवाया है. ट्रांसफॉर्मर आने पर लगाया जायेगा.
झाबर मल गली के उपभोक्ता परेशान
ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए उपभोक्ता लगा रहे कार्यालय का चक्कर
बिजली अधिकारियों पर मनमाने रवैये का लगाया आरोप
थाने में नहीं रहेगी संसाधनों की कमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement