23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी फैलने की आशंका से डरे हैं इलाके के लोग

डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 33 में अन्य वार्डों की तरह जहां-तहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कचरे का उठाव व सफाई नहीं होने से नालियां भी गंदगी से बजबजा रही है. इसके कारण लोग संक्रमण होने वाली बीमारी के फैलने की अाशंका से भयभीत हैं. वार्ड में छोटी व बड़ी […]

डेहरी (सदर) : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 33 में अन्य वार्डों की तरह जहां-तहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कचरे का उठाव व सफाई नहीं होने से नालियां भी गंदगी से बजबजा रही है. इसके कारण लोग संक्रमण होने वाली बीमारी के फैलने की अाशंका से भयभीत हैं. वार्ड में छोटी व बड़ी नालियां मरम्मत के अभाव में कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है़ इसके कारण हल्की बारिश में भी नाली का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. लोग गंदे पानी से हो कर ही आते-जाते हैं.
उक्त वार्ड में राशन कार्ड रहते हुए भी लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इस वार्ड में अभी भी कई ऐसे घर हैं, जिनके यहां शौचालय नहीं है. लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. वार्ड में प्रकाश के लिए सोलर लाइट भी नहीं है. कई सोलर लाइट शाम होते संझवत दिखा कर बंद हो जाते हैं. उक्त वार्ड के वार्ड वासियों की सुविधा से कोसों दूर है. जहां नगर पर्षद द्वारा सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद सफाई नहीं हो रहा है. भले ही पार्षद द्वारा आदर्श वार्ड बनाने का सपना संजोये है.
पार्षद की मानें तो अपने पूरा होने वाले पांच साल के कार्यकाल में 80 लाख की लागत से गली व नाली का पीसीसी निर्माण कराया है. उक्त वार्ड में 17 सोलर लाइट है. एक प्राथमिक विद्यालय है. तीन आंगनबाड़ी है. पार्षद की मानें तो 98 प्रतिशत गली व नाली पक्कीकरण है. 75 प्रतिशत घरों में शौचालय है. मतदाता की संख्या 21 सौ व चार हजार जन संख्या है. उक्त वार्ड का चौहद्दी उत्तर वार्ड-26 का बॉर्डर दक्षिण में वार्ड 34 का बॉर्डर पूरब में पानी टंकी रोड व पश्चिम में राजपुतान मुहल्ला का भाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें