Advertisement
केस दर्ज, पर गिरफ्तार नहीं हुए हत्या के आरोपित
सासाराम (नगर) 3 शहर के नूरनगंज में 30 अगस्त को रामजी साह की पत्नी सुषमा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतका के पिता गया निवासी सत्यनारायण साह ने नगर थाना में दहेज के लिए बेटी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ प्राथमिकी में पति रामजी साह, ससुर […]
सासाराम (नगर) 3 शहर के नूरनगंज में 30 अगस्त को रामजी साह की पत्नी सुषमा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतका के पिता गया निवासी सत्यनारायण साह ने नगर थाना में दहेज के लिए बेटी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ प्राथमिकी में पति रामजी साह, ससुर उमाशंकर गुप्ता, सास देव अभिषेक कश्यप व लक्ष्मण कश्यप को आरोपित बनाया गया है.
गौरतलब है कि 30अगस्त की सुबह सुषमा को गंभीर स्थिति में उसके कमरे में पंखे से लटकते हुए उतार कर पति व ससुराल के लोग इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गये थे. इलाज से पहले ही डॉक्टर सुषमा को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को ऑटो में ही छोड़ कर भाग गये थे. ससुराल के लोग इसे आत्महत्या बता रहे थे.
जबकि, मृतका के पिता ने आत्महत्या को सिरे से नकार कर इसे दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. 30 अगस्त से ही सभी आरोपित फरार हैं. पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर, नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि अब तक एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. उनके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपित बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement