19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से पत्नी बेबी देवी गिरफ्तार

रोहतास के डीएसओ की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई पटना/सासाराम नगर : रोहतास के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अविनाश कुमार की मौत के मामले में उनकी पत्नी बेबी देवी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सासाराम मॉडल थाने की पुलिस पटना के नाला रोड स्थित आवास से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें […]

रोहतास के डीएसओ की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई
पटना/सासाराम नगर : रोहतास के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अविनाश कुमार की मौत के मामले में उनकी पत्नी बेबी देवी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सासाराम मॉडल थाने की पुलिस पटना के नाला रोड स्थित आवास से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें लेकर देर शाम सासाराम पहुंची.
शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. बेबी की गिरफ्तारी से मामले का खुलासा होने के आसार बढ़ गये हैं. इस मामले में डीएसओ के पूर्व चालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. डीएसओ के भाई ने इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सात अगस्त की देर रात सासाराम की ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर सी-पांच से डीएसओ का शव बरामद हुआ था. दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने शव बरामद किया था. डीएसओ के दोनों हाथों की कलाई की नस कटी हुई थी. अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हुई थी. डीएम व एसपी की मौजूदगी में शव को बरामद कर पुलिस ने दूसरे दिन यानी आठ अगस्त को पोस्टमार्टम कराया था. शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या मान जांच कर रही थी.
लेकिन, उसी दिन डीएसओ के भाई संजय कुमार ने मॉडल थाने में डीएसओ की पत्नी बेबी देवी व पूर्व निजी चालक सुधीर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने निजी चालक को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, बेबी देवी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
डीएफओ के भाई संजय ने 27 अगस्त को डीएम से मिल कर अनुसंधान व कार्रवाई में हो रही देरी पर आपत्ति जतायी थी. इसके बाद पटना से बेबी देवी को गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी. रोहतास के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि बेबी देवी की गिरफ्तारी के लिए मॉडल थाने के एसआइ कांड के अनुसंधानकर्ता (आइओ) शंभु शंकर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और टीम ने शुक्रवार को पटना जाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पटना के कदमकुआं थाने की मदद से गिरफ्तारी संभव हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें