कई घर ध्वस्त, गांववालों ने स्कूलों में ली शरण
Advertisement
नासरीगंज व काराकाट के गांवों में बाढ़ का पानी
कई घर ध्वस्त, गांववालों ने स्कूलों में ली शरण गांवों का हाल जानने पहुंचे विधायक व एसडीओ नासरीगंज/काराकाट : सोन नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण दर्जनों गांवों में सोन नदी का पानी घुस आया है. महादेवा सहित कई गांव का शहर से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा हरिहरगंज, जमालपुर, अतिमिगंज, कछवां […]
गांवों का हाल जानने पहुंचे विधायक व एसडीओ
नासरीगंज/काराकाट : सोन नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण दर्जनों गांवों में सोन नदी का पानी घुस आया है. महादेवा सहित कई गांव का शहर से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा हरिहरगंज, जमालपुर, अतिमिगंज, कछवां आदि गांव में कई घर ध्वस्त हो गये हैं. कई सोन नदी में समा गये हैं. प्रखंड के सबदला, अमियावर, नासरीगंज, जमालपुर, अतिमि, महादेवा, कैथी, कछवां, मंगरावं आदि गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी है़ जमालपुर गांव के रामपति चौधरी, श्रीपति चौधरी के घर में बाढ़ का पानी घुसने के कारण गांव के मध्य विद्यालय में शरण लिए हैं.
शहर के वार्ड 13 के शाहीद कुरैशी, हुसैन कुरैशी व सरवर कुरैशी के घर में पानी घुसने से ध्वस्त हो गये हैं. वार्ड चार के सुदर्शन यादव का एक दर्जन शीशम का पेड़ भी बाढ़ में बह गया है. हरिहर गंज मुहल्ले के मुख्य सड़क पर सोन नदी का पानी लगभग तीन से चार फुट तक बह रहा है. इसके कारण अावागमन ठप हो गया है. महादेवा गांव के पास मुख्य पथ पर लगभग छह फुट से अधिक पानी की तेज धारा बह रही है. महादेवा गांव के अंदर भी नाव चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement