31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति में कटौती उचित नहीं आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ हुआ सम्मेलन

सासाराम (ऑफिस) : अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन रविवार को ओझा टाउन हॉल में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के महासचिव देवेंद्र रजक, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता रामेश्वर चौधरी, अधीक्षण अभियंता सह वरीय अभियंता व संघ के वरीय उपाध्यक्ष हरिकेश्वर राम, जिला सचिव दिलीप कुमार, वरीय […]

सासाराम (ऑफिस) : अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन रविवार को ओझा टाउन हॉल में हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन संघ के महासचिव देवेंद्र रजक, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता रामेश्वर चौधरी, अधीक्षण अभियंता सह वरीय अभियंता व संघ के वरीय उपाध्यक्ष हरिकेश्वर राम, जिला सचिव दिलीप कुमार, वरीय उपाध्यक्ष जयधर प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, गया के जिला सचिव कृष्णा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. संघ के

महासचिव ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में कटौती उचित नहीं है. एससी-एसटी लोगों पर अत्याचार बढ़ रहा है. एससी-एसटी के प्रोन्नति में आरक्षण दिया जाये. अनुचित जाति-जनजाति के लोग आज हर पद पर हैं मौके पर दिलीप कुमार, गिरजाधारी राम, कृष्ण कुमार, आनंद , रवींद्र कुमार, लालदेव पासवान, चंद्रमा प्रसाद, शशांक शिवशेखर प्रसाद, विपिन कुमार , उमेश प्रसाद, रंजीत कुमार,

अशोक कुमार, चंदेश्वर कुमार, जय प्रकाश राय, शशि कुमार प्रभाकर राम, विनोद कुमार,शालिनी देवी, रागनी कुमारी, दिवाकर राम, राजवंश राम, अंकुर कुमार, जय प्रकाश राम अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के सभी विभागों, निगमों, अधिकारी संस्थाओ में कार्यरत सरकारी कर्मचारी संविदा पर कार्यरतकर्मी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें