19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से नहीं, अन्य कारणों से हुई मौत

करगहर : सेमरी गांव में डायरिया से चार लोगों की हुई मौत की खबर छपने के बाद बुधवार को सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा व जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ प्रियरंजन सहाय ने जांच पड़ताल की़ इसके बाद सिविल सर्जन ने बताया कि सेमरी में मेडिकल विभाग की टीम द्वारा जो जांच रिपोर्ट […]

करगहर : सेमरी गांव में डायरिया से चार लोगों की हुई मौत की खबर छपने के बाद बुधवार को सिविल सर्जन डॉ नवल किशोर प्रसाद सिन्हा व जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ प्रियरंजन सहाय ने जांच पड़ताल की़ इसके बाद सिविल सर्जन ने बताया कि सेमरी में मेडिकल विभाग की टीम द्वारा जो जांच रिपोर्ट सौंपी गयी है. उसमें चार लोगों की मौत डायरिया से न होकर अन्य कारणों से होना बताया गया है़
उन्होंने बताया कि जुलाई में सेमरी में सात लोगों की मौत हुई है. इनमें समुद्रा देवी के मौत के कारण पेट में अलसर, धर्मषीला देवी में खून की कमी, रामहकार शर्मा की मौत स्वभाविक, खुशबू निशा की हर्ट अटैक, हैजरा खातून की हर्ट अटैक, अली साह की अज्ञात बीमारी, मूयरा खातून हर्ट अटैक से हुई है़
उन्होंने बताया कि सभी लोगों की मौत इलाज के दौरान गांव से बाहर अस्पतालों में हुई है. उन्होंने कहा कि गांव में डायरिया होने की शिकायत सही पायी गयी. इसमें सभी पीड़ितों का इलाज पीएचसी में तत्काल किया गया. सभी लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं. विभाग द्वारा गांव में समुचित दवाईयां नालियों में बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव व ओआरएस का घोल वितरित किया गया है. जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी ने लोगों से इस रोग से बचाव के लिए बरसात के दिनों में पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है.
वहीं, सिविल सर्जन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में कर्मियों के निवास व चहारदीवारी में वर्षा के पानी से हुए जल-जमाव की स्थिति से निजात पाने के लिए प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल कुमार को यथाषीघ्र जल-जमाव की स्थिति को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए रोगी कल्याण समिति के पास पर्याप्त फंड है. जिसको स्थानीय स्तर पर लोगों को उपयोग में लाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें