बदहाली. पानी में डूबीं डालमियानगर शहर की गलियां
Advertisement
मुहल्लों में हर जगह भरा पानी, चलना मुश्किल
बदहाली. पानी में डूबीं डालमियानगर शहर की गलियां डेहरी (कार्यालय) : गुरुवार की रात हुई मुसलधार बारिश ने डालयिमानगर शहर की गलियों में डूबा दिया. घर से निकल कर मुख्य सड़क पर पहुंचना लोगों के लिए काफी कष्टकारी हो गया़ शुक्रवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा पाये, तो पानी में कई वाहन के बंद […]
डेहरी (कार्यालय) : गुरुवार की रात हुई मुसलधार बारिश ने डालयिमानगर शहर की गलियों में डूबा दिया. घर से निकल कर मुख्य सड़क पर पहुंचना लोगों के लिए काफी कष्टकारी हो गया़ शुक्रवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा पाये, तो पानी में कई वाहन के बंद हो जाने से उसे गैरेज में ले जाना पड़ा. पानी की निकासी नहीं होने से व्यवस्था चरमराने से पूरा डालयिमानगर का इलाका नारकीय हो गया है.
नगर पर्षद चुनाव में वोट मांगने के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग करते नहीं थकनेवाले जनप्रतिनिधि भी जलजमाव से जूझ रहे लोगों का हालचाल जाने की जहमत नहीं उठाते. एकता चौक के आस-पास का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. सब्जी मंडी में पसरे कीचड़ से उठने वाली बदबू के कारण उधर से गुजरना काफी मुश्किल भरा काम हो गया है़
तालाब बना इलाका: एकता चौक से पूरब सब्जी मंडी व हनुमान मंदिर के सड़कों के अलावा चावल मंडी मार्केट परिसर, चोल मैदान, झंडा चौक मैदान में जलजमाव से तालाब सा नजारा उत्पन्न हो गया है.
घर से निकल कर मुख्य सड़क पर पहुंचना भी कठिन
बोले लोग
डालमियानगर के निवासी समाजसेवी प्रमोद महतो कहते हैं कि नगर पर्षद के अधिकारी कर्मी मुख्य पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधियों को अगर थोड़ी सी
भी मानवता का बोध हो, तो एक बार इस इलाके का भ्रमण कर अपने कर्तव्यों के प्रति सोचे उन्हें जवाब स्वयं मिल जायेगा. पारसनाथ दूबे कहते हैं कि जन प्रतिनिधियों को इस नारकीय स्थिति के लिए जिम्मेदार मान
कर जनता को सबक सिखानी चाहिए.
कहते हैं मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद शंभु राम कहते हैं कि जनता को समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारी को निर्देश दिया गया है.
क्या है समस्या
बरसात से पहले मुख्य नाले की सफाई नहीं कराये जाने से सड़को पर जलजमाव के कारण तालाब सा नजारा बन गया है. एकता चौक के दक्षिण भाग में खेल मैदान तक नाला निर्माण के लिए खुदाई कर वर्षों से वैसे ही छोड़ दिया गया है. चौक से सटे मुख्य नाला के भर जाने से चौक के पूर्वी भाग व पूरा डालमियानगर बाजार परिसर में जल जमाव के कारण कही पैर आना-जाना मुश्किल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement